शव पहचान के लिए पुलिस ने लगाए पोस्टर, नकद इनाम की घोषणा
भुवनेश्वर में एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई है जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने शहर में पोस्टर लगाए हैं ताकि मृतक की पहचान हो सके। जांचकर्ताओं को संदेह है कि युवक की हत्या कहीं और की गई और शव को मंचेश्वर इलाके में फेंक दिया गया। मृतक के स्थानीय न होने की आशंका है क्योंकि कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर में शव मिलने के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी पहचान के सुराग जुटाने के प्रयास में पुलिस ने पूरे भुवनेश्वर में पोस्टर लगाए हैं। उम्मीद है कि इस कदम से स्थानीय लोग सामने आकर जानकारी देंगे।
राजधानी में लगे पोस्टर
कमिश्नरेट पुलिस उस अज्ञात युवक की पहचान करने में जुटी है, जिसका शव रेलवे कैरेज रिपेयर वर्कशॉप के पास स्थित एक मैदान के नजदीक, मंचेश्वर थाने के अंतर्गत मिला था। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। जांचकर्ताओं को संदेह है कि युवक की हत्या की गई होगी।
शव मिलने के 48 घंटे बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने पोस्टर लगाकर राजधानी के लोगों से मदद मांगी है, ताकि कोई सुराग मिल सके।
हत्या कहीं और होने का शक
जांचकर्ताओं को संदेह है कि वारदात किसी अन्य जगह पर हुई और शव को यहां फेंक दिया गया। मृतक के स्थानीय होने की संभावना कम मानी जा रही है, क्योंकि आसपास के इलाके से कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं आई है।
मंचेश्वर थाने के आईआईसी मृत्युंजय स्वांई ने कहा चेहरा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है, इसलिए पहचान मुश्किल हो रही है। हम घड़ी, रुमाल और जूते जैसी चीज़ों के आधार पर वैज्ञानिक ढंग से पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। स्थानीय बस्तियों और स्लम क्षेत्रों में जाकर भी जानकारी ली जा रही है। अब तक जो जानकारी मिली है, उससे लगता है कि युवक स्थानीय नहीं था। अगर होता तो अब तक सूचना मिल जाती। हमें लगता है कि वह बाहर का है और वारदात भी कहीं और हुई होगी। शव को यहां लाकर फेंका गया है। हमने पोस्टर लगाए हैं और पहचान बताने वालों के लिए डीसीपी ने नकद इनाम की घोषणा भी की है।
युवक की रहस्यमयी मौत ने इलाके के लोगों को असमंजस में डाल दिया है और पुलिस के लिए चुनौती खड़ी कर दी है। पूरे शहर में पोस्टर चस्पा करने और सूचना देने वालों की गोपनीयता बनाए रखने के आश्वासन के बाद पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही कोई महत्वपूर्ण सुराग मिलेगा। तब तक यह अज्ञात शव जांच का मुख्य केंद्र बना रहेगा, क्योंकि पुलिस मृतक की पहचान और उसकी संदिग्ध हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।