उत्कल बिल्डर्स पर दूसरे दिन भी आयकर का छापा जारी, 1 करोड़ नकद व बोरियों में फर्जी कागजात जब्त
आयकर विभाग ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल में उत्कल बिल्डर्स के 14 ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान एक करोड़ रुपये नकद और भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज जब्त किए गए। कंपनी के मालिकों और एकाउंटेंट्स से पूछताछ जारी है। विभाग को पहले से ही आयकर चोरी की सूचना थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। जांच अभी जारी है और धोखाधड़ी की रकम बढ़ने की संभावना है।

उत्कल बिल्डर्स पर दूसरे दिन भी आयकर का छापा जारी
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। आयकर चोरी के मामले में आयकर विभाग ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल में स्थित उत्कल बिल्डर्स के 14 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस कार्रवाई के दौरान एक करोड़ रुपये की नकदी और कई फर्जी दस्तावेज जब्त किए जाने की सूचना मिली हैं।
इस सिलसिले में विभाग ने कंपनी के मालिकों और एकाउंटेंट्स से लंबी पूछताछ की है।सूत्रों के मुताबिक, उत्कल बिल्डर्स द्वारा लंबे समय से आयकर चोरी किए जाने की जानकारी विभाग को पहले से मिली थी।
योजनाबद्ध तरीके से मंगलवार सुबह 14 टीमों के करीब 120 अधिकारी एक साथ छापेमारी में जुटे।ये टीमें भुवनेश्वर के बरमुंडा, शहीद नगर, कल्पना, पटिया जैसे इलाकों के साथ-साथ राज्य के बाहर भी कार्रवाई में शामिल रहीं।
बोरियों में भरे फर्जी दस्तावेज बरामद
छापे के दौरान विभिन्न दफ्तरों से बोरियों में भरे फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए।जांच के दौरान पता चला कि कंपनी ने आयकर चोरी के लिए ये जाली दस्तावेज तैयार किए थे।विभाग के शुरुआती आकलन से कहीं अधिक बड़े स्तर पर धोखाधड़ी होने का खुलासा हुआ है।
अब तक की कार्रवाई में एक करोड़ रुपये की नकदी जब्त की जा चुकी है।एक अधिकारी के अनुसार, छापेमारी कम से कम दो दिन और चलने की संभावना है।उन्होंने बताया कि जांच पूरी होने के बाद जब्त नकदी और धोखाधड़ी की रकम में और बढ़ोतरी हो सकती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।