Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिन में यूट्यूब पर देता था अपराधमुक्त जीवन का प्रवचन, रात में करता था चोरी; अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 06:44 PM (IST)

    भुवनेश्वर में चेंज योर लाइफ यूट्यूब चैनल चलाने वाला मनोज सिंह दिन में अपराधमुक्त जीवन का पाठ पढ़ाता था लेकिन रात में चोरी करता था। वह सत्संग के जरिए बताता था कि अपराध से कैसे दूर रहें जबकि खुद चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से सोना और नकदी बरामद हुई है।

    Hero Image
    मनोज का असली चेहरा बेनकाब। (फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। 'चेंज योर लाइफ' नाम से यूट्यूब चैनल खोलकर अपराधमुक्त जीवन का पाठ पढ़ाने वाला भद्रमुख प्रवचक आखिरकार चोर निकला। दिन में वह चैनल पर अपराध से दूर रहने की सीख देता, मगर रात ढलते ही राजधानी की गलियों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैनल पर सत्संग, जमीनी हकीकत में चोरी

    मनोज सिंह अपने वीडियो में समझाता था - इंसान क्यों अपराध करता है, अपराध से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है और सुख-शांति से कैसे जिया जा सकता है। खुद को सुधरा हुआ अपराधी बताकर वह दूसरों को राह दिखाता था। लेकिन असल जिंदगी में वही चोरी का खेल खेल रहा था।

    पुलिस की गिरफ्त में आया 'भद्र चेहरा'

    कमिश्नरेट पुलिस ने आरोपी मनोज को दबोच लिया है। उसके खिलाफ 10 से अधिक मामले दर्ज हैं। नयापल्ली और तमांडो क्षेत्रों में कई चोरी और लूट की वारदातों में वह शामिल रहा। हाल ही में 14 अगस्त को भरतपुर थाना क्षेत्र से उसने 200 ग्राम सोना लूटा था।

    बरामद हुआ सोना और नiदी

    पुलिस ने मनोज के पास से 200 ग्राम सोने के गहने और 1 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। गिरफ्तारी के बाद उसका ढोंग सबके सामने आ गया है।

    समाज में दोहरा चेहरा

    लोग अब उसी मनोज को घृणा की नज़र से देख रहे हैं, जिसे कभी यूट्यूब पर प्रवचक मानकर सुनते थे। भले आदमी का मुखौटा पहनकर जीने वाला यह शख्स पकड़ा गया तो यह सवाल खड़ा हो गया कि इंसान ढोंग की कितनी परतें ओढ़ सकता है।