Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 मैच का शेड्यूल जारी, कटक के बारबाटी स्टेडियम में खेला जाएगा पहला मुकाबला

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 02:17 PM (IST)

    कटक के बारबाटी स्टेडियम में 9 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 मैच खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर पांच टी20 मैच खेलेगी जिसमें से पहला मैच ओडिशा के कटक में होगा। बारबाटी स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 मैच शाम 7 बजे शुरू होगा। 3 साल के अंतराल के बाद बारबाटी स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा।

    Hero Image
    9 दिसंबर को कटक के बारबाटी स्टेडियम में होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है कि उन्हें कटक के बारबाटी स्टेडियम में लाइव टी-20 मैच देखने को मिलेगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आगामी 9 दिसंबर को बारबाटी क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 मैच खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9 दिसंबर को खेला जाएगा मैच

    बीसीसीआई ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे के दौरान पांच टी-20 मैच खेलेगी, जिसमें से पहला टी-20 ओडिशा में कटक के बारबाटी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारबाटी में टी-20 मैच 9 दिसंबर को शाम सात बजे शुरू होगा।

    क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर

    भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बारबाटी स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच की घोषणा किए जाने के बाद ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (ओसीए) ने खुशी जाहिर की है।

    वहीं क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के नए अध्यक्ष पंकज लोचन मोहंती के नेतृत्व में ओसीए इस अंतरराष्ट्रीय मैच को सफल बनाने के लिए विस्तृत इंतजाम करेगा।

    3 साल के अंतराल के बाद खेला जाएगा अंतरराष्ट्रीय मैच

    गौरतलब है कि बारबाटी स्टेडियम में एक टी-20 मैच तीन साल के अंतराल के बाद खेला जाएगा। बारबाटी स्टेडियम में आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच 12 जून, 2022 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था। मेहमान टीम ने मेजबान टीम को चार विकेट से हरा दिया था।

    मैच के दौरान खराब हुई फ्लड लाइट

    उल्लेखनीय है कि 9 फरवरी को बारबाटी स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान फ्लड लाइट के खराब हो जाने को लेकर ओडिशा की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेइज्जती हुई थी।

    ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा था कि बीसीसीआई ओडिशा के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को कोई मैच आवंटित नहीं करेगा। हालांकि, बीसीसीआई ने अब टी-20 मैच की मेजबानी बारबाटी स्टेडियम को देकर इस आशंका को खत्म कर दिया है।

    ये भी पढ़ें

    BCCI ने जारी किया टीम इंडिया का शेड्यूल, ढाई महीने में 12 मैच खेलेगी भारतीय टीम, जानिए पूरा कार्यक्रम

    गोल-गप्पे बेचने वाले Yashasvi Jaiswal को जिस मुंबई ने बनाया सुपरस्टार, उसे ही छोड़ने के लिए तैयार स्टार; इस टीम से मिला कप्तानी ऑफर