Odisha News: जगन्नाथ मंदिर में फिर जासूसी की कोशिश, चश्मे में कैमरा लगाकर घुसा शख्स पकड़ा गया
पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर में सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति को मंदिर के अंदर वीडियो बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने चश्मे में कैमरा छिपा रखा था। पिछले एक महीने में इस तरह की यह चौथी घटना है। कानून मंत्री ने कहा कि सरकार सख्त कार्रवाई करेगी और जांच तेज की जाएगी।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। पुरी श्री जगन्नाथ मंदिर में एक और सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है।मंदिर के अंदरूनी हिस्सों की वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। आरोपी की पहचान अरूप राय के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, जगन्नाथ मंदिर पुलिस (जेटीपी) स्क्वॉड ने उसे घंटा द्वार के पास पकड़ा।बाद में उसे सिंहद्वार थाने की पुलिस को सौंप दिया गया।पिछले एक महीने में यह चौथा मामला है, जब जासूसी कैमरे के साथ किसी को पकड़ा गया है।
सूत्रों के मुताबिक, उसने अपने चश्मे में छिपा कैमरा लगाया था और उससे मंदिर के अंदर की तस्वीरें और वीडियो कैप्चर कर रहा था।
इससे पहले 29 जुलाई को एक युवक को पुरी श्रीमंदिर के अंदर छिपा कैमरा लेकर गिरफ्तार किया गया था।उसने सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर मंदिर की फोटो और वीडियो कैप्चर किए थे।जानकारी मिली थी कि युवक ने अपने चश्मे में लेंस फिट कर रखा था, जो कैमरे की तरह काम कर रहा था और उससे मंदिर की फोटो व वीडियो खींचे गए।
कैप्चर की गई तस्वीरें और वीडियो सीधे उसके मोबाइल में ट्रांसफर हो रहे थे। 4 अगस्त को भी 12वीं शताब्दी के इस मंदिर के ‘कीर्तन चकड़ा’ क्षेत्र में घूमते हुए एक व्यक्ति को जासूसी कैमरे के साथ पकड़ा गया था।
इसी तरह 5 अगस्त को एक और व्यक्ति कैमरा फिट चश्मा पहनकर मंदिर में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसे प्रवेश से पहले ही पकड़ लिया गया।
खबर के मुताबिक, मंदिर के पश्चिमी द्वार से प्रवेश करते समय एक सुरक्षाकर्मी ने एक श्रद्धालु को रोक लिया। पकड़े गए श्रद्धालु की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी पृतिश पाल के रूप में हुई है।
उसे सिंहद्वार थाने में हिरासत में रखा गया है।इन घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए ओडिशा के कानून मंत्रीपृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि अब और सख्त जांच की जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि श्रद्धालु बार-बार छिपे कैमरे लेकर मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं, इसे सरकार गंभीरता से ले रही है और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Odisha Road Accident: सड़क हादसे में सांड से टकराई बाइक, पेट में घुसा सींग, बॉडी बिल्डर की मौत
यह भी पढ़ें- Odisha Flood: बारिश के बाद अब बाढ़ की चुनौती, ओडिशा के कई जिलों में जल प्रलय
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।