Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजीनियर ने मांगा पानी, चपरासी ने पिला दिया पेशाब; तबीयत बिगड़ने पर दर्ज हुई FIR

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 07:43 PM (IST)

    ओडिशा के गजपति जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग के एक चपरासी पर संभागीय इंजीनियर को पानी की जगह पेशाब पिलाने का आरोप लगा है। इंजीनियर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    ओडिशा में इंजीनियर को चपरासी ने पिला दी पेशाब

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। गजपति जिले के आर.उदयगिरी थाना क्षेत्र से एक अजीब घटना सामने आई है। यहां ग्रामीण जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग (RWSS) के एक चपरासी ने संभागीय इंजीनियर को पानी की जगह पेशाब पिला दिया।

    यह गम्भीर आरोप खुद इंजीनियर ने लगाया है। इंजीनियर का कहना है कि 23 जुलाई की रात उन्होंने चपरासी से पानी मंगाया था, लेकिन चपरासी ने उन्हें पानी की जगह पेशाब दे दिया। उन्होंने कहा कि शुरुआत में मुझे पता नहीं चला और मैंने अनजाने में पेशाब पी ली.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेशाब पीने की वजह से इंजीनियर बीमार पड़ गए। जिसके चलते उन्हें बरहमपुर मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। इस संदर्भ में इंजीनीयर ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामला दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।