इंजीनियर ने मांगा पानी, चपरासी ने पिला दिया पेशाब; तबीयत बिगड़ने पर दर्ज हुई FIR
ओडिशा के गजपति जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग के एक चपरासी पर संभागीय इंजीनियर को पानी की जगह पेशाब पिलाने का आरोप लगा है। इंजीनियर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। गजपति जिले के आर.उदयगिरी थाना क्षेत्र से एक अजीब घटना सामने आई है। यहां ग्रामीण जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग (RWSS) के एक चपरासी ने संभागीय इंजीनियर को पानी की जगह पेशाब पिला दिया।
यह गम्भीर आरोप खुद इंजीनियर ने लगाया है। इंजीनियर का कहना है कि 23 जुलाई की रात उन्होंने चपरासी से पानी मंगाया था, लेकिन चपरासी ने उन्हें पानी की जगह पेशाब दे दिया। उन्होंने कहा कि शुरुआत में मुझे पता नहीं चला और मैंने अनजाने में पेशाब पी ली.
पेशाब पीने की वजह से इंजीनियर बीमार पड़ गए। जिसके चलते उन्हें बरहमपुर मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। इस संदर्भ में इंजीनीयर ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामला दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।