Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: बारूदी सुरंग विस्फोट और लूट में शामिल माओवादी समर्थक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 12:35 PM (IST)

    राउरकेला पुलिस ने माओवादी समर्थक विशु सिंह को गिरफ्तार किया जो विस्फोटक लूट और बारूदी सुरंग विस्फोट जैसे कई मामलों में शामिल था। पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। विशु सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।

    Hero Image
    बारूदी सुरंग विस्फोट और लूट में शामिल माओवादी समर्थक गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, राउरकेला। केबलांग थाना क्षेत्र के बांको में विस्फोटक लूट एवं सारंडा के सिलकुटा में बारुदी सुरंग विस्फोट समेत विभिन्न मामलों में शामिल माओ समर्थक विशु सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिमांचल डीआईजी बृजेश राय एवं एसपी नितेश वाधवानी ने मीडिया को जानकारी दी कि पुलिस की ओर से बांको में विस्फोटक, लूट, रेंजड़ा में बारुदी सुरंग विस्फोट, माओवादी पोस्टर चिपकाने, सारंडा के सिलकुटा जंगल में बारूदी सुरंग विस्फोट समेत अन्य मामलों की छानबीन की जा रही थी।

    इस क्षेत्र में चार मामलों में शामिल केबलांग थाना क्षेत्र के आमझरण गांव निवासी अघनु सिंह के पुत्र 58 वर्षीय विशु सिंह को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि 14 जून 2025 को शाम 5.05 बजे, रंजीत कुमार कुल्लू, पुलिस उपनिरीक्षक, के. बलांग थाना, राउरकेला की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया।

    उसी दिन सुबह लगभग 7.00 बजे, के. बोलंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत सारंडा वन के सिलकुटा वन क्षेत्र में सीआरपीएफ और एसओजी टीमों द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान, सशस्त्र भाकपा माओवादियों के द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में एक सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था।

    उसे लंगलकाटा से के. बोलंग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया एवं प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए राउरकेला के अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां सुबह 9.48 बजे मौत हो गई थी।

    पूछताछ में आरोपित विशु सिंह ने रंजेड़ा आईईडी विस्फोट, बांको आईईडी विस्फोट और विस्फोटक लूट मामले में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेजा गया।