Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: कटक में हिंसा के बाद कई इलाकों में कर्फ्यू जारी, शाम तक इंटरनेट बंद

    Updated: Mon, 06 Oct 2025 09:46 AM (IST)

    कटक में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसा के बाद 36 घंटे का कर्फ्यू लगाया गया है। 13 थाना क्षेत्रों में प्रभावी इस कर्फ्यू के दौरान इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। पुलिस आयुक्त ने उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है जबकि मेडिकल और आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है।

    Hero Image
    कटक में हिंसा के बाद कई इलाकों में कर्फ्यू जारी

    संवाद सहयोगी, कटक। कटक में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के बाद रविवार से 36 घंटे के लिए कर्फ्यू लगाया गया है। रविवार रात 10 बजे से 13 थाना क्षेत्रों में यह कर्फ्यू प्रभावी है। वहीं शाम 7 बजे से इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है।सीएमसी, सीडीए और बयालिश मौजा इलाके में प्रतिबंध लागू किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, एक्स समेत सभी इंटरनेट मीडिया साइटों पर पाबंदी लगाई गई है। रात गुजरने के साथ सोमवार सुबह से ही कटक के विभिन्न इलाकों में कर्फ्यू को कड़ाई से लागू किया गया है।

    अलर्ट मोड पर पुलिस

    पुलिस लगातार सड़कों पर गश्त कर रही है।इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर और ब्रॉडबैंड सेवाओं पर भी रोक लगाई गई है। पुलिस आयुक्त एस. देवदत्त सिंह ने कहा है कि जिन्होंने अप्रिय स्थिति पैदा की है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    मेडिकल और आवश्यक सेवाओं को कर्फ्यू से छूट दी गई है।स्थिति की समीक्षा कर कर्फ्यू को घटाया या बढ़ाया जा सकता है। पेट्रोल पंप, अस्पताल, मेडिकल स्टोर और किराना दुकानों को खुला रखा गया है।

    बाहर न निकलने की अपील

    कटक में कर्फ्यू और पाबंदियों को लेकर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने जानकारी दी है। पुलिस ने लोगों से अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने और बसों की आवाजाही कम करने की अपील की है।

    कटक शहर के सभी सरकारी कार्यालय और एससीबी मेडिकल कॉलेज खुले हैं।विभिन्न इलाकों में पुलिस लगातार गश्त कर रही है।

    कटक में सोमवार शाम 7 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रखने का निर्णय लिया गया है। विसर्जन के दौरान हुई झड़प के बाद बनी तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए गृह विभाग ने इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं।

    नवीन पटनायक ने की कटक में शांति बनाए रखने की अपील

    विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने कटक में शांति बनाए रखने की अपील की है। कटक में उत्पन्न हुई कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने गहरी चिंता व्यक्त की है।

    उन्होंने कहा कि ओडिशा एक शांतिप्रिय राज्य के रूप में जाना जाता है।ओडिशा के लोग और कटकवासी शांति और सद्भाव चाहते हैं।

    यह भी पढ़ें- 'जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है...', कटक हिंसा को लेकर क्या बोले बीजद सांसद; पढ़ें अब कैसे हैं हालात?

    यह भी पढ़ें- Cuttack Violence: VHP ने आज कटक बंद का किया एलान, 10 प्वाइंट में समझें अबतक क्या-क्या हुआ