Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asian Games 2023: एश्‍वरी प्रताप सिंह ने जीता ब्रॉन्‍ज मेडल, चीन के शूटर ने तोड़ा वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

    By Abhishek NigamEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Mon, 25 Sep 2023 10:13 AM (IST)

    भारत के निशानेबाज एश्‍वरी प्रताप सिंह तोमर ने सोमवार को एशियन गेम्‍स में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल व्‍यक्तिगत स्‍पर्धा के फाइनल में ब्रॉन्‍ज मेडल ज ...और पढ़ें

    Hero Image
    एश्‍वरी प्रताप सिंह तोमर ने 10 मीटर एयर राइफल व्‍यक्तिगत स्‍पर्धा में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारत के निशानेबाज एश्‍वरी प्रताप सिंह तोमर ने सोमवार को हांगझोऊ में जारी एशियन गेम्‍स में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल व्‍यक्तिगत स्‍पर्धा के फाइनल में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता। तोमर 228.8 अंकों के साथ तीसरे स्‍थान पर रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन के लिहाओ शेंग ने 253.3 अंक के साथ गोल्‍ड मेडल अपने नाम किया और वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ा। दक्षिण कोरिया के हाजुन पार्क ने 251.3 अंक के साथ सिल्‍वर मेडल अपने नाम किया। उल्‍लेखनीय है कि एश्‍वरी ने हमवतन रुद्रांक्ष पाटिल को शूट-ऑफ में मात देकर ब्रॉन्‍ज मेडल अपने नाम किया।

    रुद्रांक्ष 208.7 अंक के साथ 10 मीटर एयर राइफल व्‍यक्तिगत स्‍पर्धा के फाइनल में चौथे स्‍थान पर रहे। भारत ने एशियन गेम्‍स 2023 में निशानेबाजी में चौथा मेडल हासिल किया।

    यह भी पढ़ें: भारत ने जीता पहला गोल्‍ड मेडल, 10 मीटर एयर राइफल टीम ने बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

    भारत ने जीता गोल्‍ड

    इससे पहले भारतीय टीम की तिकड़ी दिव्‍यांश पवार, रुद्रांक्ष पाटिल और एश्‍वरी तोमर ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम शूटिंग स्‍पर्धा में गोल्‍ड मेडल जीता। इन तीनों ने कुल मिलाकर 1893.7 अंक हासिल किए और चीन का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ा।

    चीन ने अगस्‍त 2023 में बाकू चैंपियनशिप में 1893.3 अंक का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड स्‍थापित किया था। भारत ने सोमवार को इसे तोड़ दिया। दक्षिण कोरिया ने 1890.1 अंक के साथ सिल्‍वर मेडल अपने नाम किया। चीन 1888.2 अंक के साथ तीसरे स्‍थान पर रहा और ब्रॉन्‍ज मेडल जीता। भारत ने एशियन गेम्‍स 2023 में अपना पहला गोल्‍ड मेडल शूटिंग में जीता।

    एशियन गेम्‍स 2023 के दूसरे दिन के लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    भारत ने शूटिंग में कितने मेडल जीते

    भारत ने मौजूदा एशियन गेम्‍स में अब तक 9 मेडल जीत लिए हैं। इसमें एक गोल्‍ड, तीन सिल्‍वर और पांच ब्रॉन्‍ज मेडल शामिल हैं। शूटिंग इवेंट्स 24 सितंबर से 1 अक्‍टूबर तक होने हैं। फुयांग यिन्‍हु स्‍पोर्ट्स सेंटर में राइफल, पिस्‍टल और शॉटगन श्रेणी में भारत के 33 मेडल दांव पर लगे हैं।