अनाहत बेगा ओपन के फाइनल में हुईं रिटायर्ड हर्ट, मिस्त्र की खिलाड़ी को हराकर खिताबी मुकाबले में बनाई थी जगह
भारत की युवा स्क्वाश खिलाड़ी अनाहत सिंह रविवार को एनएसडब्ल्यू स्क्वाश बेगा ओपन के फाइनल में मिस्त्र की प्रतिद्वंद्वी हबीबा हानी के खिलाफ रिटायर्ड हर्ट हो गईं। अपना पहला विश्व टूर्नामेंट फाइनल खेल रही अनाहत ने पहला गेम 11-9 से जीत लिया लेकिन हानी ने वापसी करते हुए अगले दो गेम 11-5 और 11-8 से जीत लिए।
बेगा (ऑस्ट्रेलिया), प्रेट्र। भारत की युवा स्क्वाश खिलाड़ी अनाहत सिंह रविवार को एनएसडब्ल्यू स्क्वाश बेगा ओपन के फाइनल में मिस्त्र की प्रतिद्वंद्वी हबीबा हानी के खिलाफ रिटायर्ड हर्ट हो गईं। शीर्ष वरीयता प्राप्त 17 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी उस समय रिटायर्ड हर्ट हुईं जब वह 1-2 से पिछड़ रही थीं।
दूसरी वरीयता प्राप्त हबीबा हानी के विरुद्ध चौथे गेम में 4-10 से पिछड़ रही थीं। इससे स्कोर 9-11, 11-5, 11-8, 10-4 मिस्त्र की खिलाड़ी के हक में रहा। अपना पहला विश्व टूर्नामेंट फाइनल खेल रही अनाहत ने पहला गेम 11-9 से जीत लिया।
Media_SAI: Anahat Singh finishes runner-up at the NSW Squash Bega Open 2025. She went down fighting 1-3 against Egypt’s🇪🇬 Habiba Hani in the final, marking her maiden 2nd-place finish at a PSA Copper-level event.
Well fought, girl!👏🏻#IndianSquash #Gam… pic.twitter.com/Pc45raI9YM
— KreedOn (@kreedonworld) August 17, 2025
हानी ने वापसी करते हुए अगले दो गेम 11-5 और 11-8 से जीत लिए। अनाहत ने शनिवार को मिस्त्र की नूर खफागी की कड़ी चुनौती को पार करते हुए फाइनल में प्रवेश किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।