Asia Cup 2025 में नहीं खेलेगा पाकिस्तान, इस टीम को मिलेगा मौका, आयोजकों ने किया बड़ा फैसला
एशिया कप-2025 में पाकिस्तान को हिस्सा लेना था लेकिन अब ये टीम इस टूर्नामेंट में खलेती हुई दिखाई नहीं देगी। आयोजकों ने उसकी जगह दूसरी टीम को टूर्नामेंट में शामिल किया है। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध बिगड़े हैं और इसी का असर टूर्नामेंट पर पड़ता दिख रहा है।

नई दिल्ली, पीटीआई : बिहार के राजगीर में 29 अगस्त से होने वाले पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में पाकिस्तान और ओमान की जगह बांग्लादेश और कजाखस्तान खेलेंगे। मंगलवार को जारी टूर्नामेंट के कार्यक्रम में यह जानकारी दी गई। इसमें मेजबान भारत को चीन, जापान और कजाखस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि पूल बी में मलेशिया, कोरिया, चीनी ताइपे और बांग्लादेश को जगह मिली है।
मलेशिया और बांग्लादेश के मुकाबले के साथ 29 अगस्त से इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट की शुरुआत होगी, जबकि प्रतियोगिता के पहले दिन के अंतिम मुकाबले में भारत और चीन आमने-सामने होंगे। फाइनल, तीसरे स्थान का प्ले ऑफ और पांचवें-छठे स्थान का क्लासीफिकेशन मुकाबला सात सितंबर को होगा। भारत सरकार ने कहा था कि वह टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा मुहैया कराएगी, लेकिन पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) ने सुरक्षा कारणों से यात्रा करने से इनकार कर दिया।
यह भी पढ़ें- चीन से भिड़कर भारत करेगा एशिया हाकी चैंपियशिप में अपने अभियान का आगाज
बांग्लादेश से किया संपर्क
आयोजकों ने आठ टीम के इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की जगह लेने के लिए पहले ही बांग्लादेश से संपर्क कर लिया था। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के साथ सैन्य टकराव के कारण पाकिस्तान के एशिया कप में प्रतिनिधित्व को लेकर अनिश्चितता थी। यह 2026 विश्व कप की क्वालीफाइंग प्रतियोगिता भी है।
क्रिकेट मैच का भी विरोध
हॉकी के एशिया कप में तो पाकिस्तान नहीं खेलगे, लेकिन अगले महीने यूएई में क्रिकेट का एशिया कप होना है और इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का मैच 14 सितंबर को होना है। इस मैच का जमकर विरोध किया जा रहा है। भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने साफ कहा है कि ये मैच नहीं होना चाहिए। हरभजन ने कहा है कि देश ने पहलगाम हमले में जो खोया उसके आगे ये मैच कुछ भी नहीं है। देश के पूर्व बल्लेबाज केदार जाधव ने भी हरभजन की बात का समर्थन किया है। वह भी इस मैच के खिलाफ है।
एशिया कप के लिए मंगलवार को टीम इंडिया का एलान भी हुआ और इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर सवाल किया गया, लेकिन बीसीसीआई के प्रतिनिधि इस सवाल पर जवाब देने से रोक दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।