BWF World Championships: पीवी सिंधु ने वर्ल्ड नंबर-2 खिलाड़ी को सीधे सेट में दी मात, छठे पदक से एक जीत दूर
बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में पीवी सिंधु का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को अपने आक्रामक खेल की झलक दिखाते हुए दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी चीन की वांग झी यी को 21-17 21-15 से हरा दिया। सिंधु अब अपना छठा विश्व चैंपियनशिप पदक जीतने से बस एक जीत दूर हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पीवी सिंधु ने गुरुवार, 28 अगस्त को पेरिस में अपने शानदार प्रदर्शन से साबित कर दिया कि उनका दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। 30 वर्षीय सिंधु ने अपनी पुरानी लय फिर से हासिल की और इस सीजन की सबसे लगातार शटलरों में से एक दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी वांग झी यी को सीधे गेमों में हरा दिया।
बीडब्लूएफ विश्व चैंपियनशिफ में वांग झी यी पर 21-17, 21-15 की शानदार जीत के साथ सिंधु 2021 के बाद पहली बार BWF विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं हैं। सिंधु अब अपना छठा विश्व चैंपियनशिप पदक जीतने से सिर्फ एक जीत दूर हैं। 15वीं वरीयता प्राप्त सिंधु शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया की नौवीं वरीयता प्राप्त पुत्री कुसुमा वर्दानी से भिड़ेंगी।
फॉर्म में दिखीं ओलंपिक पदक विजेता
सिंधु ने उस फॉर्म की झलक दिखाई जिसने उन्हें रियो में ओलंपिक रजत पदक और 2019 में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक दिलाया था। उन्होंने लगातार आक्रामक अंदाज में आक्रमण किया। सिंधु के जोन में प्रवेश करते ही न तो आंकड़े मायने रखते थे और न ही मैच से पहले की बातचीत। उनकी विजयी दहाड़ें कहानी बयां कर रही थीं। इस जीत के साथ सिंधु ने विश्व चैंपियनशिप में चीनी शटलरों के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड भी 8-0 पर पहुंचा दिया।
आलोचकों का किया मुंह बंद
गौरतलब हो कि कागजों पर और मौजूदा फॉर्म में सिंधु गुरुवार को कमजोर दिखीं। भारतीय स्टार खिलाड़ी कई बार पहले दौर में हारकर बाहर हो चुकी थीं और उनकी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनौती देने की क्षमता पर भी सवाल उठ रहे थे। हालांकि, अपने इस प्रदर्शन से उन्होंने आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है।
वांग को आसानी से दी मात
पीवी सिंधु ने दुनिया को याद दिलाया कि क्यों वो सबसे बड़े मंचों पर एक ताकतवर खिलाड़ी बनी हुई हैं। पांच बार की विश्व चैंपियनशिप और ओलंपिक पदक विजेता ने अपने सर्वश्रेष्ठ आक्रामक अंदाज में वापसी की और 48 मिनट तक चले मुकाबले में वांग को आसानी से परास्त कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।