China Open 2025: सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग, भारत की चुनौती समाप्त हुई
भारत की शीर्ष डबल्स जोड़ी सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी शनिवार को मलेशिया के आरोन चियाऔर सोह वुई यिक की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी से हारकर चाइन ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इसके साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई। सात्विक-चिराग को सेमीफाइनल में 2022 के विश्व चैंपियन चिया और यिक के विरुद्ध 13-21 17-21 से हार मिली।

चांगझू, पीटीआई : भारत की शीर्ष डबल्स जोड़ी सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी शनिवार को मलेशिया के आरोन चियाऔर सोह वुई यिक की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी से हारकर चाइन ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इसके साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई।
सात्विक-चिराग को सेमीफाइनल में 2022 के विश्व चैंपियन चिया और यिक के विरुद्ध 13-21, 17-21 से हार मिली। दोनों जोडि़यों के बीच यह 14वीं भिड़ंत थी, जिनमें मलेशियाई जोड़ी ने अपना दबदबा बरकरार रखा। सात्विक-चिराग इस सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन वह फाइनल में नहीं पहुंच सके हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया ओपन, सिंगापुर ओपन और मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। भारतीय जोड़ी ने 2024 के बाद से कोई खिताब नहीं जीता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।