China Open 2025: सात्विक-चिराग सेमीफाइनल में, उन्नति हारीं; जापान की यामागुची ने भारतीय शटलर को सीधे गेम में दी मात
चाइना ओपन में उन्नति हुड्डा की हार से सिंगल्स में भारतीय चुनौती भले ही समाप्त हो गई हों लेकिन डबल्स में सात्विक साईराजरेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने उम्मीदों को जीवित रखा। सात्विक-चिराग की जोड़ी ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में यू सिन ओंग और ई यी तेओ की मलेशियाई जोड़ी को सीधे गेम में 21-18 21-14 हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

चांगझू, पीटीआई : चाइना ओपन में उन्नति हुड्डा की हार से सिंगल्स में भारतीय चुनौती भले ही समाप्त हो गई हों, लेकिन डबल्स में सात्विक साईराजरेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने उम्मीदों को जीवित रखा। सात्विक-चिराग की जोड़ी ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में यू सिन ओंग और ई यी तेओ की मलेशियाई जोड़ी को सीधे गेम में 21-18, 21-14 हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
अगले मुकाबले में भारतीय जोड़ी का सामना मलेशिया के ही आरोन चिया और सोह वुई यिक से होगा। इससे पहले, महिला सिंगल्स में भारत की उभरती बैडमिंटन स्टार उन्नति हुड्डा शुक्रवार को चाइना ओपन सुपर 1000 के क्वार्टर फाइनल में जापान की विश्व की चौथे नंबर की खिलाड़ी अकाने यामागुची से सीधे गेमों में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। इससे पहले गुरुवार को उन्नति ने बड़ा उलटफेर करते हुए दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।
17 वर्षीय उन्नति जापानी प्रतिद्वंद्वी के विरुद्ध 33 मिनट तक चले मैच में 16-21, 12-21 से हार गईं। उन्नति के बाहर होने के साथ ही टूर्नामेंट में भारत का सिंगल्स वर्ग में अभियान समाप्त हो गया। शुरुआती गेम में उन्नति ने यामागुची के साथ बराबरी बनाए रखी, लेकिन बाद में लय बरकरार नहीं रख पाईं। जापानी स्टार ने एक के बाद एक पांच अंक हासिल कर स्कोर 21-16 कर दिया। वहीं उन्नति का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन लगातार तीन अंक लेना रहा। यामागुची ने दोनों गेमों में खेले गए 70 में से 42 अंक जीते।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।