Cincinnati Open final: 22 मिनट बाद ही रिटायर हुए जानिक सिनर, कार्लोस अलकराज चैंपियन
वर्ष में यह चौथा अवसर था जब दुनिया के दो शीर्ष टेनिस स्टार जानिक सिनर और कार्लोस अलकराज खिताब के लिए आमने-सामने थे। पिछली बार विंबलडन फाइनल में जब ये दोनों दिग्गज भिड़े थे तब इटली के सिनर ने अलकराज को हराकर पहली बार आल इंग्लैंड क्लब पर खिताब जीता था। सोमवार देर रात सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में सिनर 22 मिनट खेलने के बाद रिटायर हो गए।

सिनसिनाटी, एपी : वर्ष में यह चौथा अवसर था जब दुनिया के दो शीर्ष टेनिस स्टार जानिक सिनर और कार्लोस अलकराज खिताब के लिए आमने-सामने थे। पिछली बार विंबलडन फाइनल में जब ये दोनों दिग्गज भिड़े थे, तब इटली के सिनर ने अलकराज को हराकर पहली बार आल इंग्लैंड क्लब पर खिताब जीता था।
सोमवार देर रात सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में विश्व नंबर एक सिनर केवल 22 मिनट खेलने के बाद ही अस्वस्थ होने के कारण रिटायर हो गए और अलकराज ने पहली बार खिताब अपने नाम किया।
पहले सेट में सिनर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और लगातार गलतियों के कारण वह 0-5 से पीछे हो गए। ब्रेक के दौरान उनके सिर पर आइस पैक देखा गया और इसके कुछ देर बात उन्होंने मैच से हटने का निर्णय किया।
सिनर ने कहा, मुझे कुछ कुछ अच्छा नहीं लग रहा था। मुझे लगा था कि रात में स्थिति में सुधार हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैं बस दर्शकों के लिए कोर्ट पर उतरने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मेरे लिए खेल जारी रखना बहुत मुश्किल हो गया था।
सिनसिनाटी ओपन में यह केवल तीसरा अवसर था जब किसी खिलाड़ी के हटने के कारण पुरुष वर्ग का फाइनल पूरा नहीं हो पाया। इससे पहले आखिरी बार 2011 में ऐसा हुआ था जब नोवाक जोकोविक ने कंधे की चोट के कारण दूसरे सेट में मैच से हटने का निर्णय किया था।
इससे सिनर का हार्डकोर्ट पर लगातार 26 मैच जीतने का सिलसिला भी थम गया। अलकराज ने कहा, मैं सिनर के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। 2023 में मैं यहां हार गया था, लेकिन इस बार ट्रॉफी उठाकर खुश हूं।
स्वियातेक ने पहली बार जीता खिताब
विश्व नंबर तीन पोलैंड की इगा स्वियातेक ने सातवें नंबर की जैस्मिन पाओलिनी को 7-5, 6-4 से हराकर पहली बार सिनसिनाटी ओपन का खिताब जीता। स्वियातेक सिनसिनाटी ओपन में अपने पिछले छह मुकाबलों में सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई थीं। वह पिछले दो वर्षों में सेमीफाइनल तक पहुंची थीं, लेकिन 2023 में कोको गफ और 2024 में एरिना सबालेंका से हार गई थीं।
स्वियातेक ने कहा, यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। इस साल के लिए मैंने जो लक्ष्य तय किए उनमें यहां खिताब जीतना भी शामिल था। यूएस ओपन से पहले यहां जीत हासिल करके बहुत अच्छा लग रहा है। स्वियातेक ने इटली की खिलाड़ी के खिलाफ सभी छह मुकाबले जीते हैं तथा उनमें से केवल एक सेट गंवाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।