Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Commonwealth Games 2022: मीराबाई चानू ने कामनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को दिलाया पहला गोल्ड, PM मोदी ने दी बधाई

    By Shashank_MishraEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jul 2022 01:04 AM (IST)

    भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 22वें कामनवेल्थ गेम्स में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। इस बार उन्होंने 49 किलोग्राम भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। मीराबाई चानू के परिवार और पड़ोसियों ने अपने पैतृक निवास पर जश्न मनाया जब उन्होंने भारत के लिए गोल्ड जीता।

    Hero Image
    वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 22वें कामनवेल्थ गेम्स में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। (फोटो-सोशल मीडिया)

    नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 22वें कामनवेल्थ गेम्स में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। इस बार उन्होंने 49 किलोग्राम भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। मीराबाई चानू ने पिछले कामनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 48 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता था और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही कमाल करते हुए लगातार दो बार भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने का कमाल किया। वहीं कामनवेल्थ गेम्स में उन्होंने मेडल ही हैट्रिक लगाई। उन्होंने कामनवेल्थ गेम्स में 2014 में सिल्वर मेडल जीता था तो उसके बाद 2018 और 2022 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस बीच पीएम मोदी ने ट्वीट कर वेटलिफ्टर मीराबाई चानू बधाई दी उन्होंने कहा, "भारत को एक बार फिर गौरवान्वित किया! हर भारतीय इस बात से खुश है कि उसने बर्मिंघम खेलों में एक स्वर्ण पदक जीता और एक नया राष्ट्रमंडल रिकार्ड बनाया। उनकी सफलता कई भारतीयों को प्रेरित करती है, विशेषकर नवोदित एथलीटों को।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने "सभी भारोत्तोलकों, विशेष रूप से मीराबाई चानू को स्वर्ण जीतने और एक रिकार्ड स्थापित करने के लिए हार्दिक बधाई दी। रजत पर संकेत सरगर को बधाई और कांस्य पर गुरुराज पुजारी को उन्होंने कहा कोई अन्य नेता खिलाड़ियों के साथ इतना बातचीत नहीं करता जितना कि पीएम मोदी करते है।"

    मीराबाई ने जीता गोल्ड मेडल

    49 किलोग्राम भारवर्ग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली मीराबाई चानू ने स्नैच राउंड के अपने पहले प्रयास में 84 किलोग्राम भार को उठाने का प्रयास किया और उसमें सफल रहीं। दूसरी प्रयास में उन्होंने 88 किलोग्राम भार को उठाने की कोशिश की और उसमें भी सफल रहीं।

    ये उनका सर्वश्रेष्ठ प्रयास इंटरनेशनल लेवल पर रहा और उन्होंने एक नया रिकार्ड बना डाला। तीसरी बार उन्होंने 90 किलोग्राम भार को उठाने की चुनौती स्वीकार की और वे इसमें भी सफल रहीं। 88 किलो का वजन उठाकर उन्होंने कामनवेल्थ गेम्स में भी अपने भारवर्ग में एक नया रिकार्ड बना डाला। स्नैच राउंड में वो 172 किलो वजन उठाने में सफल रहीं।

    मीराबाई चानू के पैतृक निवास पर जश्न

    भारोत्तोलक मीराबाई चानू के परिवार और पड़ोसियों ने अपने पैतृक स्थान नोंगपोक काकचिंग में जश्न मनाया, जब उन्होंने महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में भारत के लिए गोल्ड जीता।

    बता दें मीराबाई ने भारत के लिए ताशकंद में साल 2020 में एशियन चैंपियनशिप में 49 किलोग्राम भारवर्ग में ब्रान्ज मेडल जीतकर देश को गौरवान्वित किया था। उन्होंने 2014 ग्लास्गो कामनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए सिल्वर मेडल तो वहीं 2018 में गोल्ड कोस्ट में देश के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया था। वहीं कामनवेल्थ चैंपियनशिप में उन्होंने साल 2013 में गोल्ड, 2017 में गोल्ड, 2019 में गोल्ड जबकि 2015 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।

    Koo App

    भारत के लिए एक और स्वर्ण जीतने के लिए @jeremy_ralte7 बधाई 🇮🇳 #CWG2022 #weightlifting #JeremyLalrinnunga #Gold

    View attached media content

    - Danish Manzoor (@danishtkd_) 31 July 2022

    Koo App

    Proud moment for india 🇮🇳 @jeremy_ralte7 #CWG2022 #weightlifting #JeremyLalrinnunga #Gold

    View attached media content

    - Nitin Sachinist (@sachinsuperfan) 31 July 2022