Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPKL Day-14: टॉप-2 की रेस हुई रोमांचक, गत चैंपियन लखनऊ लायंस ने दर्ज की एकतरफा जीत

    Updated: Fri, 09 Jan 2026 02:38 PM (IST)

    उत्‍तर प्रदेश कबड्डी लीग के दूसरे सीजन के 14वें दिन टॉप-2 की रेस रोमांचक बनी। नोएडा इंडोर स्‍टेडियम पर चार मुकाबले खेले गए, जिसमें गत चैंपियन लखनऊ लाय ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    यूपीकेएल के 14वें दिन टॉप-2 की रेस रोमांचक हुई

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। उत्‍तर प्रदेश कबड्डी लीग का दूसरा सीजन अपने अंतिम पड़ाव के करीब पहुंच चुका है। 14वें दिन चार मुकाबले खेले गए। नोएडा इंडोर स्‍टेडियम पर काफी रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली, जहां प्रत्‍येक टीम ने कोई गलती नहीं करते हुए जीतने का पूरा प्रयास किया। चलिए आपको बताते हैं कि 14वें दिन चार मुकाबलों में क्‍या हुआ और किसने बाजी मारी।

    गत चैंपियन लखनऊ की एकतरफा जीत

    गत चैंपियन लखनऊ लायंस ने 14वें दिन के पहले मैच में यमूना योद्धास को 24 अंकों के विशाल अंतर से धोया। यमूना ने मुकाबले की धमाकेदार शुरुआत करते हुए लखनऊ को जल्‍दी ऑलआउट किया, लेकिन लायंस ने दबाव में खुद को बिखरने नहीं दिया। लखनऊ ने अपनी लय हासिल की और एक नहीं बल्कि दो बार यमूना योद्धास को ऑलआउट करके बढ़त हासिल की।

    दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्‍कर देखने को मिली, लेकिन गत चैंपियन लखनऊ ने अंतिम पलों में अपने तेवर बदले और एक बार फिर लखनऊ को ऑलआउट कर दिया। लखनऊ के लिए शिवम स्‍टार रेडर रहे, जिन्‍होंने 100 के स्‍ट्राइक रेट से 19 रेड अंक हासिल किए। लखनऊ ने यमूना को 60-44 के स्‍कोर से मात दी।

    काशी किंग्‍स के प्‍लेऑफ की उम्‍मीदें बरकरार

    दिन का दूसरा मुकाबला काशी किंग्‍स और कानपुर वॉरियर्स के बीच हुआ। कानपुर पहले ही टॉप-4 की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन उसके पास काशी का समीकरण बिगाड़ने का मौका जरूर था। कानपुर ने मैच की शुरुआत सकारात्‍मक अंदाज में की, लेकिन जल्‍द ही उसे डिफेंसिव तकनीक पर जाना पड़ा।

    काशी किंग्‍स ने रेड के साथ-साथ अपनी डिफेंस को मजबूत किया और पहले हाफी के आखिरी चार मिनट में कानपुर को ऑलआउट कर दिया। ऐसे में काशी को सात अंक की बढ़त मिल गई। यहां से काशी ने अपनी लय पकड़ ली। दूसरे हाफ में कानपुर ने आक्रामक रवैया जरूर अपनाया, लेकिन काशी किंग्‍स की रणनीति के सामने उसकी एक नहीं चली। काशी किंग्‍स ने मुकाबला 44-29 से अपने नाम किया और टॉप-4 में पहुंचने की उम्‍मीदों को बरकरार रखा।

    ट्राई-ब्रेकर रहा मुकाबला

    पूर्वांचल पैंथर्स और जेडी नोएडा निंजास के बीच दिन का तीसरा मुकाबला खेला गया, जो ट्राई-ब्रेकर रहा। दोनों टीमें पूरा समय होने पर 34-34 की बराबरी पर रही। पूर्वांचल ने मैच की आकर्षक शुरुआत करते हुए जल्‍द ही नोएडा को ऑलआउट करके बढ़त बनाई। हालांकि, नोएडा ने गजब की वापसी की और मुकाबला बराबरी पर ला खड़ा किया।

    दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्‍कर हुई। एक-एक अंक पाने के लिए दोनों टीमों ने कड़ा संघर्ष किया। मैच कभी एकतरफा नहीं हुआ और दोनों टीमें अंत तक विजेता बनने की उम्‍मीदों में भिड़ती रहीं। मगर यह मुकाबला बराबर के स्‍कोर पर समाप्‍त हुआ।

    संगम चैलेंजर्स दूसरे स्‍थान पर पहुंचा

    दिन का आखिरी मुकाबला संगम चैलेंजर्स और अवध रामदूत्‍स के बीच खेला गया। संगम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अवध को 57-23 से मात दी। यानी संगम ने मुकाबला 34 अंकों से अपने नाम किया।

    संगम चैलेंजर्स के सामने अवध रामदूत्‍स पूरी तरह बेबस नजर आए। संगम चैलेंजर्स ने पांच बार अवध को ऑलआउट करके अपनी बादशाहत साबित की। पंकज ठाकुर संगम के हीरो रहे, जिन्‍होंने 16 रेड प्‍वाइंट्स हासिल किए। इस जीत के साथ संगम चैलेंजर्स की टीम प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर पहुंची।

    प्‍वाइंट्स टेबल का हाल

    लीग पूरी होने में अब केवल दो दिन का समय बचा है। इस दौरान प्‍वाइंट्स टेबल बेहद रोमांचक हो चुकी है। टॉप-2 टीमें 10 जनवरी को यूपीकेएल ट्रॉफी पाने के लिए भिड़ेंगी। तीसरे और चौथे नंबर वाली टीमें तीसरा स्‍थान पाने के लिए भिड़ेंगी। चलिए जानते हैं कि प्‍वाइंट्स टेबल का हाल क्‍या है।

    • लखनऊ लायंस - 16 अंक (दो मैच बचे हैं)
    • संगम चैलेंजर्स - 14 अंक (1 मैच बचा है)
    • काशी किंग्‍स - 14 अंक (1 मैच बचा है)
    • गजब गाजियाबाद - 12 अंक (2 मैच बचे हैं)
    • ब्रिज स्‍टार्स - 12 अंक (2 मैच बचे हैं)
    • यमूना योद्धास - 12 अंक (1 मैच बचा है)

    यह भी पढ़ें- UPKL Day 13: पूर्वांचल के सामने वॉरियर्स की निकली हवा, गजब गाजियाबाद ने सुपर-4 का दावा किया मजबूत

    यह भी पढ़ें- UPKL Day-12: संगम चैलेंजर्स ने वॉरियर्स को हराकर हासिल किया दूसरा स्‍थान, टीवी सितारों ने माहौल बनाया खुशनुमा