Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ई-गेमिंग कंपनियों की मुश्किलें बढ़ीं, देश में कई जगह ईडी ने की छापेमारी

    Updated: Tue, 18 Nov 2025 08:47 PM (IST)

    ईडी ने ई-गेमिंग के जरिए लोगों को ठकाने वाली कंपनियों पर कार्रवाई करने की है और देश के अलग-अलग कोनों में स्थित इनके ऑफिस में छापा मारा है। ईडी ने दिल्ली, ग्रुरुग्राम, बेंगलुरू में स्थित ठिकाने पर छापेमारी की है। 

    Hero Image

    ई-गेमिंग कंपनियां ईडी के निशाने पर

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली : ई-गेम खेलने वालों को चूना लगाने वाली ई-गेमिंग कंपनियों पर ईडी का शिकंजा कस गया है। इस मामले में ईडी ने दो ई-गेमिंग कंपनियों विंजो और गेम्जक्राफ्ट से जुड़े दिल्ली, गुरुग्राम और बेंगलुरु स्थिति ठिकानों पर छापा मारा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     ईडी के अनुसार, दोनों कंपनियां एल्गोरिद्म में बदलाव कर ई-गेम खेलने वालों को चूना लगाती थीं। इसके साथ ही उससे हुई कमाई को क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर विदेश भेज देती थीं। ईडी इस मामले की मनीलांड्रिंग रोकथाम कानून के तहत जांच कर रही है।

    11 स्थान पर छापा

     ईडी के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, जिन 11 स्थानों पर छापा मारा गया है, उनमें से पांच बेंगलुरु, चार दिल्ली और दो गुरुग्राम में हैं। इनमें कंपनियों के कारपोरेटफिस के साथ ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), चीफ परेशनलफिसर (सीओओ) और चीफ फाइनेंस आफिसर (सीएफओ) के आवास भी शामिल हैं। इन कंपनियों के खिलाफ एल्गोरिद्म में बदलाव कर ई-गेम खेलने वालों को नुकसान पहुंचाने के आरोपों में बेंगलुरु पुलिस पहले से एफआइआर दर्ज कर जांच कर रही है।

     ई-वैलेट का भी खुलासा

     छापेमारी के दौरान अन्य इलेक्ट्रानिक दस्तावेजों के साथ ही ईडी को ई-वैलेट का भी पता चला है, जिसका इस्तेमाल बड़ी मात्रा में क्रिप्टोकरेंसी विदेश भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। ध्यान देने की बात है कि भारत सरकार पिछले दिनों ई-गेमिं पर पूरी तरह से प्रबंध लगा चुकी है।