Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ISSF World Cup: आठ भारतीयों ने विश्व कप फाइनल के लिए किया क्वालीफाई, मनु भाकर ने किया बड़ा कारनामा

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 08:36 PM (IST)

    भारत के आठ निशानेबाजों ने आईएसएसएफ विश्‍व कप के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है जिसमें मनु भाकर का नाम शामिल है। मनु भाकर एकमात्र भारतीय हैं जो 10 मीटर एयर पिस्‍टल और 25 मीटर पिस्‍टल में जगह बनाने में कामयाब रही हैं। दोहा में चार से नौ दिसंबर तक आईएसएसएफ विश्‍व कप फाइनल का अयोजन होगा। भारतीय निशानेबाज 12 में से पांच स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे।

    Hero Image
    मनु भाकर ने दो स्‍पर्धाओं में जगह पक्‍की की

    प्रेट्र, नई दिल्ली। भारत के आठ निशानेबाजों ने चार से नौ दिसंबर तक दोहा में होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में जगह पक्की कर ली है, जिसमें दो बार की ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनु एकमात्र भारतीय निशानेबाज हैं, जिन्होंने विश्व कप फाइनल की दो स्पर्धाओं महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में जगह बनाई है। आईएसएसएफ के इस टूर्नामेंट से 12 व्यक्तिगत ओलंपिक स्पर्धाओं में से प्रत्येक में सत्र का सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज तय होता है।

    भारतीय निशानेबाज इन 12 में से पांच स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। ब्यूनस आयर्स, लीमा और म्यूनिख में लगातार तीन स्वर्ण पदक जीतकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में अपना दबदबा बनाने वाली युवा निशानेबाज सुरुचि सिंह ने दोहा के लिए क्वालीफाई करने के साथ महिला एयर पिस्टल में दुनिया की नंबर एक रैंकिंग भी हासिल की।

    ओलंपियन ईशा सिंह ने चौथे और अंतिम आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भी क्वालीफाई किया।

    क्वालीफाई करने वाले अन्य निशानेबाजों में पूर्व विश्व चैंपियन रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल, ओलंपियन अर्जुन बबूता, मौजूदा एशियाई चैंपियन और विश्व रिकॉर्ड धारी सिफत कौर सामरा, ओलंपियन विजयवीर सिद्धू, सिमरनप्रीत कौर बरार शामिल हैं।

    रूद्रांक्ष ने ब्यूनस आयर्स में स्वर्ण पदक से पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में अपना स्थान पक्का किया जबकि बबूता ने लीमा में रजत पदक के साथ इसी स्पर्धा में स्थान सुनिश्चित किया।

    वहीं, सामरा ने ब्यूनस आयर्स में स्वर्ण पदक जीतकर महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन (3पी) स्पर्धा में क्वालीफाई किया। सिद्धू ने भी यहां स्वर्ण पदक जीतकर पुरुषों की 25 मीटर रैपिड-फायर पिस्टल में अपना स्थान पक्का किया।

    यह भी पढ़ें- Asian Shooting Championship: सौरभ चौधरी और सुरूचि इंदर सिंह की भारतीय जोड़ी ने जीता कांस्य पदक

    यह भी पढ़ें- ISSF World Cup: दो स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य के साथ निशानेबाजी विश्व कप में तीसरे स्थान पर रहा भारत