Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Elavenil Valarivan ने रियो निशानेबाजी विश्व कप में जीता गोल्ड मेडल, फ्रांस की ओसिएन म्यूलर को दी मात

    By Jagran NewsEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Mon, 18 Sep 2023 12:03 AM (IST)

    ओलंपियन इलावेनिल वलारिवान ने यहां अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आइएसएसएफ) विश्व कप राइफल/पिस्टल प्रतियोगिता की महिला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता। इलावेनिल ने 252.2 अंक के साथ फ्रांस की 20 वर्ष की सनसनी ओसिएन म्यूलर को हराया जो 251.9 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। इलावेनिल ने 630.5 अंक के साथ आठवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई थी।

    Hero Image
    ओलंपियन इलावेनिल वलारिवान ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आइएसएसएफ) विश्व कप राइफल/पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता।

    नई दिल्ली, प्रिंट। ओलंपियन इलावेनिल वलारिवान ने यहां अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आइएसएसएफ) विश्व कप राइफल/पिस्टल प्रतियोगिता की महिला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता। इलावेनिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ महिलाओं के बीच 24 शाट के फाइनल में कभी भी 10.1 से कम अंक नहीं जुटाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 वर्ष की ओसिएन को हराया-

    इलावेनिल ने 252.2 अंक के साथ फ्रांस की 20 वर्ष की सनसनी ओसिएन म्यूलर को हराया जो 251.9 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। चीन की झेंग जियाले ने तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। इलावेनिल ने 630.5 अंक के साथ आठवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई थी।

    क्वालीफिकेशन में टॉप पर रही म्यूलर-

    म्यूलर 633.7 अंक के साथ क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहीं थी। चीन की दो निशानेबाजों झेंग जियाली और झेंग यू के अलवा नार्वे की यूरोपीय चैंपियन जेनेट हेग डुएस्टेड ने भी फाइनल में जगह बनाई थी।पुरुष 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भारत के संदीप सिंह क्वालीफिकेशन में 628.2 अंक के साथ 14वें स्थान पर रहे।

    अंतिम रहा इजराइल-

    शुक्रवार को इलावेनिल ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में संदीप के साथ मिलकर 629.91 का संयुक्त स्कोर बनाया था। इस स्पर्धा का चौथे और पदक दौर का अंतिम स्थान इजराइल के नाम रहा, जिन्होंने 42 टीम की स्पर्धा में भारत से 0.5 अंक अधिक बनाए। इलावेनिल ने 314.8 जबकि संदीप ने 314.3 अंक जुटाए।

    जर्मनी ने जीता गेल्ड मेडल-

    भारतीय जोड़ी मामूली अंतर से कांस्य पदक के लिए प्रतिस्पर्धा पेश करने से चूक गई। इजराइल ने अंतत: कांस्य पदक जीता। जर्मनी ने स्वर्ण जबकि हंगरी ने रजत पदक जीता। भारत की 16 सदस्यीय टीम सात ओलंपिक स्पर्धाओं में रियो विश्व कप में हिस्सा ले रही है। इटली दो स्वर्ण के साथ शीर्ष पर चल रहा है जबकि भारत और आर्मेनिया संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।