Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FIDE World Cup 2025: उलटफेर से बचे प्रगनानंद, एरिगेसी ने खेला ड्रॉ

    Updated: Tue, 11 Nov 2025 09:37 PM (IST)

    भारत के युवा शतरंज खिलाड़ी ग्रैंड मास्टर आर प्रगनानंद उलटफेर से बच गए। वहीं ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी, कार्तिक वेंकटरमन और पी हरिकृष्णा ने अपने-अपने मुकाबले ड्रॉ खेले।

    Hero Image

    नई दिल्ली, जेएनएन : पणजी में खेले जा रहे फिडे शतरंज विश्व कप के चौथे दौर में मंगलवार को आर प्रगनानंद उलटफेर से बच गए। वहीं ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी, कार्तिक वेंकटरमन और पी हरिकृष्णा ने अपने-अपने मुकाबले ड्रॉ खेले।

    अब दूसरे गेम में अर्जुन, प्रगनानंद और हरिकृष्णा से जीत की उम्मीद रहेगी ताकि वे प्री-क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का कर सकें। दूसरी वरीयता प्राप्त अर्जुन एरिगेसी ने अनुभवी हंगरी के ग्रैंडमास्टर पीटर लेको के विरुद्ध मात्र 20 चालों में मुकाबला बराबरी पर समाप्त किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिकृष्णा ने 32 चालों में किया ड्रॉ

    वहीं हरिकृष्णा ने स्वीडन के जीएम निल्स ग्रांडेलियस को 32 चालों में रोका, जबकि कार्तिक ने वियतनाम के ग्रैंडमास्टर ले क्वांग लियेम से 36 चालों में ड्रॉ खेला। उधर शीर्ष बोर्डों में से एक पर आर प्रगनानंद ने 14वीं चाल में 'डी पान' आगे बढ़ाकर एक गलत कदम उठाया, जिससे उन्हें समय दबाव का सामना करना पड़ा। हालांकि रूस के डुबोव निर्णायक चाल नहीं खोज पाए, जो उन्हें जीत दिला सकती थी। आखिरकार दोनों खिलाड़ियों ने 41 चालों के बाद हाथ मिलाकर मुकाबला बराबरी पर समाप्त किया।

    लेवोन की मिली जीत

    अन्य मुकाबलों में दो बार के विश्व कप चैंपियन जीएम लेवोन आरोनियन ने पोलैंड के जीएम रादोस्लाव वोज्तासेक को 37 चालों में सफेद मोहरों से पराजित किया। पेरू के जीएम जोस एडुआर्डो मार्टिनेज अलकांटारा ने रूस के जीएम अलेक्सी साराना को 39 चालों में काले मोहरों से हराया।