French Open: दूसरी ट्रॉफी से एक कदम दूर अलकराज, रच देंगे इतिहास, राफेल नडाल की लिस्ट में हो जाएंगे शामिल
राफेल नडाल का नाम दुनिया के महान टेनिस खिलाड़ियों में लिया जाता है। वह क्ले कोर्ट के किंग कहे जाते हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा फ्रेंच ओपन के खिताब अपने नाम किए हैं। स्पेन के कार्लोस अलकराज अब राफेल की खास लिस्ट में शामिल होने के करीब हैं। अलकराज ने फ्रेंच ओपन 2025 के फाइनल मे ंजगह बना ली है।

पेरिस, रायटर : गत चैंपियन कार्लोस अलकराज ने शुक्रवार को इटली के आठवीं वरीयता प्राप्त लोरेंजो मुसेत्ती के चोटिल होकर मुकाबला छोड़ने के बाद लगातार दूसरे साल फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बना ली। मुकाबले में अलकराज 4-6, 7-6(3), 6-0, 2-0 से आगे थे जब मुसेत्ती ने चौथे सेट की शुरुआत में बायीं जांघ में तकलीफ के कारण मैच से हटने का का निर्णय किया।
इस जीत के साथ अलकाराज इस सदी में राफेल नडाल और गुस्तावो क्यूर्टेन के बाद रोलां गैरो का खिताब बचाने वाले तीसरे खिलाड़ी बनने के करीब पहुंच गए हैं। अब रविवार को होने वाले फाइनल में उनका सामना या तो विश्व नंबर एक यानिक सिनर या 24 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविक से होगा।
यह भी पढ़ें- IND A vs ENG Lions: इंग्लैंड पहुंचते ही गरजा केएल राहुल का बल्ला, शतक ठोक दे दी गेंदबाजों को चेतावनी
इस तरह की जीत नहीं चाहिए
मैच के बाद अलकराज ने कहा, "इस तरह से जीत हासिल करना कभी अच्छा नहीं लगता।" उन्होंने मुसेत्ती के शानदार क्ले कोर्ट सीजन की प्रशंसा करते हुए कहा, "वह शानदार खिलाड़ी हैं और उन्होंने इस साल सभी चार बड़े क्ले टूर्नामेंट में कम से कम सेमीफाइनल तक पहुंचकर जबरदस्त प्रदर्शन किया है। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं और उम्मीद है कि हम जल्द ही फिर से उनका बेहतरीन खेल देख पाएंगे।"
पहले सेट में मुसेत्ती ने अलकराज पर दबदबा बनाया और सेट जीत लिया। दूसरे सेट में अलकराज थोड़े हताश नजर आए और एक मौके पर बेंच को भी लात मार दी, लेकिन अंतत: उन्होंने टाईब्रेक में जीत हासिल कर मैच बराबर किया। इसके बाद उन्होंने तीसरे सेट में बेहतरीन ताकत और सटीकता का प्रदर्शन करते हुए मुसेत्ती को 6-0 से हराकर सेट जीत लिया। तीसरे सेट के बीच में मुसैटी के बायीं जांघ में चोट की समस्या दिखी और चौथे सेट के शुरुआती दो गेम के बाद उन्होंने मुकाबला छोड़ दिया।
अलकराज ने कहा, "पहले दो सेट काफी मुश्किल थे। मुझे बढ़त बनाने के मौके मिले लेकिन मैं उनका फायदा नहीं उठा सका। जब मैंने दूसरा सेट जीता तो मुझे राहत मिली और पता था कि अब मुझे आक्रामक रहना होगा और अपना असली खेल दिखाना होगा। अब मैं खुद को शारीरिक रूप से शानदार महसूस कर रहा हूं। पिछले तीन हफ्ते काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं, लेकिन अब सिर्फ एक कदम और बाकी है। मैं बेहतरीन टेनिस खेल रहा हूं और मेरा आत्मविश्वास भी बढ़ा है। इस टूर्नामेंट में मैंने शानदार खेल दिखाया है और अब फाइनल में 100त्न देना है।"
दूसरे मुकाबले पर नजरें
अलकराज ने यह भी बताया कि वह कोर्ट फिलिप चेट्रियर पर होने वाला दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला जरूर देखेंगे ताकि अपने संभावित प्रतिद्वंदी की रणनीति को समझ सकें। उन्होंने कहा, "मैं मुकाबला बिल्कुल मिस नहीं करूंगा। यह सिनर और जोकोविच के बीच है और इस वक्त टेनिस में सबसे बेहतरीन मुकाबला देखने को मिलेगा। मैं इसका मजा लूंगा और इससे कुछ रणनीति भी सीखूंगा।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।