Move to Jagran APP

PKL 11: हरियाणा की जीत की पटरी पर वापसी, दबंग दिल्ली केसी को 7 अंक से हराया

हरियाणा स्टीलर्स ने सोमवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 21वें मैच में दबंग दिल्ली केसी को 41-34 के अंतर से हरा दिया। यह मैच गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में हुआ। मोहम्मदरेजा शादलू (10) और शिवम पटारे (8) के साथ-साथ रेडिंग में जयदीप (हाई-5) हरियाणा की जीत के हीरे रहे। दिल्ली की टीम आशू मलिक (13) के चमकदार खेल के बावजूद हार नहीं बचा सकी।

By Jagran News Edited By: Rajat Gupta Updated: Mon, 28 Oct 2024 10:02 PM (IST)
Hero Image
हरियाणा स्टीलर्स ने दर्ज की शानदार जीत।
 हैदराबाद, 28 अक्टूबर। हरियाणा स्टीलर्स ने गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में सोमवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 21वें मैच में दबंग दिल्ली केसी को 41-34 के अंतर से हरा दिया। यह तीन मैचों में हरियाणा की दूसरी जीत है जबकि दिल्ली को चार मैचों में दूसरी हार मिली।

मोहम्मदरेजा शादलू (10) और शिवम पटारे (8) के साथ-साथ रेडिंग में जयदीप (हाई-5) हरियाणा की जीत के हीरे रहे। दिल्ली की टीम आशू मलिक (13) के चमकदार खेल के बावजूद हार नहीं बचा सकी। इसका कारण यह रहा कि उसके स्टार रेडर नवीन सिर्फ तीन अंक जुटा सके। विनय ने अच्छा खेलते हुए 8 अंक बनाए।

आशू ने पहली रेड पर दिल्ली को एक अंक दिलाया लेकिन शादलू ने शानदार एंकल होल्ड पर दूसरी रेड में उन्हें लपक लिया और फिर चौथे मिनट तक हरियाणा ने 4-1 की लीड ले ली। इसी बीच दिल्ली को एक अंक मिला लेकिन हरियाणा ने दूसरी बार आशू का शिकार कर लीड 6-2 की कर ली। विनय ने हालांकि डू ओर डाई रेड पर दो अंक लेकर स्कोर 4-6 कर दिया।

फिर शिवम हरियाणा के लिए डू ओर डाई रेड पर आए और अंक लेकर लौटे। दिल्ली ने वापसी का ऐलान कर कर इस पर रोक लगा दी लेकिन दिल्ली के डिफेंस ने विनय का शिकार कर हिसाब बराबर किया। 10 मिनट के बाद हरियाणा 10-7 से आगे थे।

सुपर टैकल कर स्कोर 13-9 किया और फिर मैच की पहली सुपर रेड के साथ शादलू ने हरियाणा को 16-9 की लीड दे दी। अब दिल्ली के लिए सुपर टैकल आन था। सातवें टैकल प्वाइंट के साथ हरियाणा ने दिल्ली को ऑलआउट की ओर धकेला और इसे अंजाम देकर 22-12 की लीड ले ली।

इसी बीच जयदीप ने हाई-5 भी पूरा किया। शुरुआती 20 मिनट दिल्ली के रेडर नहीं चले और हरियाणा के डिफेंडर जमकर दहाड़े। यही कारण है कि हरियाणा ने 24-13 की लीड के साथ पहला हाफ समाप्त किया। ब्रेक के बाद सुनिश्चित की।

इस बीच दिल्ली का डिफेंस भी चलने लगा था। यही कारण था कि हरियाणा सुपर टैकल की स्थिति में थे। आशू ने सेतपाल का शिकार कर हरियाणा को ऑलआउट की ओर धकेला लेकिन साहिल ने नवीन का शिकार कर स्कोर 30-21 कर दिया। फिर हरियाणा के डिफेंस ने आशू को लपक लीड 11 की कर ली। फिर शिवम ने डू ओर डाई में नितिन का शिकार कर लिया।

इसी बीच सुपर सब विनय ने डुबकी पर दो अंक ले लिए। 30 मिनट बाद स्कोर 33-23 से हरियाणा के पक्ष में था। आशू ने हालांकि सुपर रेड के साथ हरियाणा को पहली बार ऑलआउट कर स्कोर 28-34 किया और अपना सुपर-10 भी पूरा किया। अगले रेड पर नवीन गए और चोटिल होकर लौटे।

शादलू दहाड़ रहे थे। डू ओर डाई रेड पर आशू का शिकार कर उन्होंने स्कोर 36-28 कर दिया। इसके बाद हालांकि दिल्ली ने लगातार चार अंक जुटा फासला छह का कर दिया। दिल्ली को बेशक इस मैच में हार मिली लेकिन वह इससे अंक तालिका के लिए एक अंक जुटाने में सफल रही।

ये भी पढ़ें: PKL 11: भरत के सुपर रेड ने यूपी योद्धाज को दिलाई सीजन की तीसरी जीत, गुजरात जाएंट्स को 35-29 के अंतर से हराया