World Championships 2025: भारतीय शटलर्स को मिला मुश्किल ड्रॉ, लक्ष्य सेन की पहले राउंड में नंबर-1 से होगी भिड़ंत
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों को आगामी वर्ल्ड चैंपियनशिप में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। वर्ल्ड चैंपियनशिप के ड्रॉ में भारतीय शटलर्स को कड़े मुकाबले दिए गए हैं। लक्ष्य सेन अपने अभियान की शुरुआत वर्ल्ड नंबर-1 शी युकी के खिलाफ करेंगे। लक्ष्य चार में से केवल एक बार युकी को मात दे सके हैं। एचएस प्रणय को दूसरे दौर में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

प्रेट्र, पेरिस। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों को 25 अगस्त से शुरू हो रही विश्व चैंपियनशिप के लिए बुधवार को चुनौतीपूर्ण ड्रॉ मिले, जिसमें लक्ष्य सेन अपने अभियान की शुरुआत दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी चीन के शी युकी के विरुद्ध करेंगे।
लक्ष्य और शी इससे पहले चार मुकाबलों में भिड़े हैं जिसमें चीन के खिलाड़ी ने तीन जीते और एक गंवाया है। राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य पिछले साल पेरिस ओलंपिक में सेमीफाइनल में हार के बाद से लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
विश्व चैंपियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता 23 वर्षीय लक्ष्य विश्व रैंकिंग में 21वें स्थान पर खिसक गए हैं। वह मौजूदा सत्र में सिर्फ आल इंग्लैंड चैंपियनशिप में केवल क्वार्टर फाइनल तक पहुंच पाए हैं। लक्ष्य ने अपनी क्षमता की झलक दिखाई है लेकिन इस सत्र में महत्वपूर्ण मैचों में उन्हें जीत हासिल करने में संघर्ष करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें- जिंदगी बनी खेल! हैदराबाद में बैडमिंटन खेलते हुए 25 साल के युवक की मौत, कैमरे में कैद हुई घटना
पुरुष सिंगल्स के एक अन्य कांस्य पदक विजेता एचएस प्रणय पहले दौर में निचली रैंकिंग वाले फिनलैंड के जोकिम ओल्डोर्फ के विरुद्ध खेलेंगे लेकिन दुनिया के 34वें नंबर के इस भारतीय खिलाड़ी का दूसरे दौर में सामना विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसन से हो सकता है।
सिंधू को मिला आसान ड्रॉ
महिला सिंगल्स में टूर्नामेंट की सबसे सफल भारतीय खिलाड़ी और पांच बार की पदक विजेता पीवी सिंधू के लिए पहले दौर का मुकाबला अपेक्षाकृत आसान है। वह अपने अभियान की शुरुआत बुल्गारिया की विश्व की 66वें नंबर की खिलाड़ी कालोयाना नलबांटोवा के विरुद्ध करेंगी।
पिछले कुछ समय से फॉर्म के लिए जूझ रही दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और 2019 की चैंपियन सिंधू प्री क्वार्टर फाइनल में विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी चीन की वांग झी यी से भिड़ सकती हैं।
शीर्ष भारतीय पुरुष डबल्स जोड़ी सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को पहले दौर में बाई मिली है। दूसरे दौर में उनका सामना हमवतन हरिहरन अम्साकरुनन और रूबेन कुमार तथा लियू कुआंग हेंग और यांग पो हान की चीनी ताइपे की जोड़ी के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।