वर्ल्ड चैंपियनशिप में रिकर्व तीरंदाज फिर नाकाम, भारतीय तिकड़ी को साउथ कोरिया से मिली शिकस्त
भारतीय रिकर्व तीरंदाजों को विश्व चैंपियनशिप में एक बार फिर निराशा हाथ लगी जब बुधवार को महिला टीम कांस्य पदक के प्लेआफ में दक्षिण कोरिया से हार गई। विश्व चैंपियनशिप में एक दशक के पदक के सूखे को खत्म करने उतरी दीपिका कुमारी गाथा खडके और अंकित भकत की भारतीय तिकड़ी को दक्षिण कोरिया के विरुद्ध 3-5 से हार झेलनी पड़ी।

ग्वांगजू (साउथ कोरिया), प्रेट्र। भारतीय रिकर्व तीरंदाजों को विश्व चैंपियनशिप में एक बार फिर निराशा हाथ लगी, जब बुधवार को महिला टीम कांस्य पदक के प्लेआफ में दक्षिण कोरिया से हार गई, जबकि मिक्स्ड जोड़ी और पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा में भी उम्मीदें टूट गईं। विश्व चैंपियनशिप में एक दशक के पदक के सूखे को खत्म करने उतरी दीपिका कुमारी, गाथा खडके और अंकित भकत की भारतीय तिकड़ी को दक्षिण कोरिया के विरुद्ध 3-5 से हार झेलनी पड़ी।
दक्षिण कोरिया की टीम ने काफी गलतियां की लेकिन, भारतीय तिकड़ी इसका फायदा उठाने में नाकाम रही और 3-3 से मुकाबला बराबर होने के बावजूद कांस्य पदक जीतने में नाकाम रहीं। पहला सेट 51-54 से गंवाने के बाद भारतीय टीम ने चार बार 10 अंक से दूसरा सेट 57-57 से बराबर करके लगातार 10 ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाली कोरिया की टीम पर दबाव डाला।
भारतीय टीम ने तीसरा सेट 57-54 से जीतकर स्कोर 3-3 किया, लेकिन टोक्यो की तिहरी ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता आन सान और पेरिस ओलंपिक चैंपियन लिन सी हियोन की अगुआई में कोरिया ने चौथा सेट 56-54 से जीतकर कांस्य पदक अपने नाम किया। मिक्स्ड वर्ग में दीपिका और नीरज चौहान को बेहद कड़े मुकाबले में शूट आफ में नानामी आसाकुनो और युकी कवाता की जापान की जोड़ी के विरुद्ध 4-5 (18-19) से शिकस्त झेलनी पड़ी।
मिक्स्ड टीम ने जीता रजत पदक
भारतीय पुरुष तीरंदाज पहले ही व्यक्तिगत वर्ग से बाहर हो चुकें हैं और कम्पाउंड टीम ने अपना अभियान समाप्त कर लिया है इसलिए भारतीय रिकर्व दल अब महिला व्यक्तिगत वर्ग में कुछ सम्मान बचाने की उम्मीद करेगा। भारत ने अब तक दो पदक जीते हैं जो दोनों कम्पाउंड वर्ग में आए हैं। पुरुष टीम ने इस प्रतियोगिता में पहली बार स्वर्ण पदक जीता जबकि ऋषभ यादव और ज्योति सुरेखा वेन्नाम ने मिक्स्ड टीम वर्ग में रजत पदक हासिल किया।
पुरुष तीरंदाजों में पदार्पण कर रहे राहुल ने सबसे अधिक प्रभावित किया। उन्होंने तीसरे दौर में जगह बनाई लेकिन शूट आफ में जार्जिया के एलेक्सांद्रे मचावरियानी के खिलाफ 5-6 (8-10) से हार गए। धीरज बोम्मादेवरा को सबसे कड़ा ड्रा मिला। उन्हें पहले दौर में ही पूर्व ओलंपिक चैंपियन तुर्की के मेट गेजोज का सामना करना पड़ा और भारतीय खिलाड़ी एकतरफा मुकाबले में 2-6 से हार गया। नीरज को भी एकतरफा मुकाबले में उज्बेकिस्तान के बोबराजाबोव बेकजोद के विरुद्ध सीधे सेट में 0-6 से हार झेलनी पड़ी।
भारतीय पुरुष एयर पिस्टल का निराशाजनक प्रदर्शन
भारतीय निशानेबाजों का आइएसएसएफ विश्व कप (राइफल/पिस्टल) में खराब प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा तथा सम्राट राणा, अमित शर्मा और निशांत रावत पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे। भारतीय खिलाडि़यों में सम्राट ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। वह 582 अंक बनाकर क्वालीफिकेशन में 10वें स्थान पर रहे। चीन के हू काई ने प्रारंभिक दौर में 589 अंक हासिल करके शीर्ष स्थान हासिल किया।
इसके बाद उन्होंने 242.3 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता। चीन के ही यू चांगजी ने 241.5 अंकों के साथ रजत पदक जीता। इस तरह चीन के पदकों की संख्या दो स्वर्ण और इतने ही रजत के साथ चार हो गई। दूसरी ओर भारत अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाया है। पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में भाग ले रहे भारत के अन्य खिलाड़ियों में अमित शर्मा 576 अंक के साथ 28वें, जबकि निशांत रावत 568 अंक के साथ 42वें स्थान पर रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।