PRO KABADDI LEAGUE SEASON 12: 8 भाषाओं में होगी कमेंट्री, भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन उड़ाएंगे गर्दा
प्रो कबड्डी लीग (PKL) सीजन 12 की शुरुआत 29 अगस्त से हो रही है। पहले मैच में तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज आमने-सामने होंगे। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोहॉटस्टार पर मुकाबले का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है। लीग के ब्रॉडकास्ट और डिजिटल पार्टनर जियोस्टार ने फैंस के अनुभव को बदलने के लिए डिजाइन किए गए इनोवेशन से भरपूर एक नए सीजन 12 की घोषणा की।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग (PKL) सीजन 12 की शुरुआत 29 अगस्त से हो रही है। पहले मैच में तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज आमने-सामने होंगे। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोहॉटस्टार पर मुकाबले का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।
लीग के ब्रॉडकास्ट और डिजिटल पार्टनर जियोस्टार ने फैंस के अनुभव को बदलने के लिए डिजाइन किए गए इनोवेशन से भरपूर एक नए सीजन 12 की घोषणा की। इस सीजन में नए फॉर्मेट, नए फीड्स और नई तकनीक का मिश्रण होगा।
पहली बार PKL आठ भाषाओं में उपलब्ध होगा
अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मराठी, साथ ही हरियाणवी और भोजपुरी भी नई भाषाओं में शामिल होंगी। उत्तर भारत में कबड्डी की अपार लोकप्रियता के साथ हरियाणवी स्थानीय दर्शकों से जुड़ेगी। भोजपुरी इस खेल की पहुंच भारत के सबसे तेजी से बढ़ते भाषा बाजारों में से एक तक बढ़ाएगी।
रवि किशन मुख्य भूमिका में होंगे
भोजपुरी में रवि किशन मुख्य भूमिका में होंगे, जबकि तेलुगु फीड में पूर्व कोच श्रीनिवास रेड्डी शामिल होंगे। 2019 चैंपियनशिप विजेता के. प्रपंजन (तमिल), यू-मुंबा चैंपियन मोहित छिल्लर (हरियाणवी) और विशाल माने (मराठी), पूर्व भारतीय महिला कप्तान ममता पुजारी (कन्नड़) और रेडर रिशांक देवाडिगा इस लाइनअप में और गहराई लाएंगे। कमेंट्री और कहानी कहने का काम भी सुनील तनेजा, व्रजेश हिरजी, पदमजीत सेहरावत, एनसी कौशिक और चैतन्य संत जैसी जानी-मानी आवाजों से समृद्ध होगा।
इमर्सिव ब्रॉडकास्ट फीचर्स की शुरुआत
सीजन 12 में इमर्सिव ब्रॉडकास्ट फीचर्स की भी शुरुआत होगी। दो नए डगआउट व्यूज मैदान के तनाव और ऊर्जा को कैद करेंगे, जबकि एक स्प्लिट-स्क्रीन फीचर फैंस को लाइव एक्शन देखने की सुविधा देगा। एक 'रेफरी कैम' मैट पर तीव्रता का एक अनूठा प्रथम-व्यक्ति दृष्टिकोण प्रदान करेगा, जो वास्तविक समय में लाइव प्ले और बॉडीकैम कोणों के बीच स्विच करेगा।
दिलों तक पहुंचाएंगे कबड्डी
जियोस्टार के ऑडियंस एंगेजमेंट, व्यूअरशिप और मोनेटाइजेशन इनिशिएटिव के प्रमुख सिद्धार्थ शर्मा ने कहा, "पीकेएल का सीजन 12 खेल को पहले से कहीं सुलभ और आकर्षक बनाने के लिए है। पहली बार भोजपुरी और हरियाणवी सहित 8 भाषाओं में लीग प्रस्तुत करके हम कबड्डी को उसके दिलों तक और उसके फैंस के और करीब ले जा रहे हैं। रेफरी कैम और डगआउट व्यू जैसे इनोवेशन और आक्रामकता को सामने लाने वाले एक नए प्रारूप के साथ, यह सीजन सभी प्लेटफॉर्म पर एक समृद्ध और अधिक मनोरंजक कहानी कहने का अनुभव प्रदान करेगा।"
मैट पर होने वाली प्रतियोगिता में भी नए तत्व शामिल होंगे। लीग चरण के दौरान बराबरी पर समाप्त होने वाले मैचों का फैसला अब टाई-ब्रेकर से होगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि हर मैच का नतीजा निकले। लीग चरण और प्लेऑफ के बीच एक नया 'प्ले-इन' चरण भी शुरू किया गया है।
शीर्ष दो टीमें अपने आप ही क्वालीफाई कर जाएंगी, तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें एक मिनी-क्वालीफायर खेलेंगी, जबकि पांचवें से आठवें स्थान पर रहने वाली टीमें प्ले-इन के जरिए प्लेऑफ स्थानों के लिए संघर्ष करेंगी।
यह भी पढ़ें- PKL के उद्घाटन में होगा दिग्गजों का जमावड़ा, वैभव सूर्यवंशी भी आएंगे नजर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।