Japan Open: भारतीय खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रदर्शन, लक्ष्य और सात्विक-चिराग टूर्नामेंट से हुए बाहर
जापान ओपन में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। लक्ष्य सेन और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की जोड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। लक्ष्य सेन को सिंगल्स में जापानी खिलाड़ी कोडाई नाराओका के हाथों सीधे गेमों में शिकस्त का सामना करना पड़ा। वेई केंग और वांग चांग ने भारतीय जोड़ी के विरुद्ध अपना रिकार्ड 7-2 कर लिया।

प्रेट्र, टोक्यो। भारतीय खिलाड़ियों का जापान ओपन में निराशाजनक प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी रहा तथा लक्ष्य सेन और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष डबल्स जोड़ी दूसरे दौर में हारकर इस सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
विश्व के 18वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य को पुरुष सिंगल्स में जापान के कोडाई नाराओका के हाथों 19-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला करीब एक घंटे तक चला। इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने पहले मैच में चीन के वांग झेंग जिंग पर 21-11, 21-18 से जीत दर्ज की थी, लेकिन वह अपनी इस लय को बरकरार नहीं रख सके।
यह भी पढ़ें- Saina Nehwal ने शादी के 7 साल बाद पति Parupalli Kashyap से अलग होने की कर दी घोषणा, कहा- हम चुन रहे हैं...
सात्विक-चिराग नहीं बिखेर सके कमाल
इससे पहले पुरुष डबल्स में सात्विक और चिराग की भारतीय जोड़ी को चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से 44 मिनट तक चले मुकाबले में 22-24, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत से पेरिस ओलंपिक रजत पदक विजेता वेई केंग और वांग चांग ने भारतीय जोड़ी के विरुद्ध अपना रिकार्ड 7-2 कर लिया।
END OF CAMPAIGN FOR SATWIK & CHIRAG! 💔
The Indian duo lost to 5th Seed Liang & Wang 🇨🇳 22-24, 14-21 in Pre-QF of Japan Open! pic.twitter.com/eUYggaPzOW
— The Khel India (@TheKhelIndia) July 17, 2025
सात्विक और चिराग ने धीमी शुरुआत की लेकिन जल्द ही लय हासिल करके पहले गेम में 18-14 से बढ़त बना ली। हालांकि, भारतीय जोड़ी अपनी इस लय को बरकरार नहीं रख पाई और चीन की जोड़ी ने वापसी करते हुए पहला गेम अपने नाम कर दिया।
दूसरे गेम में भारतीय टीम आक्रमण और रक्षा दोनों में लड़खड़ा गई और उसे वेई केंग और वांग चांग के विरुद्ध लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- Chirag Shetty Interview: ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने का भरोसा... चिराग शेट्टी ने दिए युवाओं को बैडमिंटन के लिए टिप्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।