Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Japan Open: भारतीय खिलाड़‍ियों का निराशाजनक प्रदर्शन, लक्ष्य और सात्विक-चिराग टूर्नामेंट से हुए बाहर

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 06:12 PM (IST)

    जापान ओपन में भारतीय खिलाड़‍ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। लक्ष्‍य सेन और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की जोड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। लक्ष्‍य सेन को सिंगल्‍स में जापानी खिलाड़ी कोडाई नाराओका के हाथों सीधे गेमों में शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। वेई केंग और वांग चांग ने भारतीय जोड़ी के विरुद्ध अपना रिकार्ड 7-2 कर लिया।

    Hero Image
    सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी जापान ओपन से बाहर

    प्रेट्र, टोक्यो। भारतीय खिलाड़‍ियों का जापान ओपन में निराशाजनक प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी रहा तथा लक्ष्य सेन और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष डबल्स जोड़ी दूसरे दौर में हारकर इस सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व के 18वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य को पुरुष सिंगल्‍स में जापान के कोडाई नाराओका के हाथों 19-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला करीब एक घंटे तक चला। इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने पहले मैच में चीन के वांग झेंग जिंग पर 21-11, 21-18 से जीत दर्ज की थी, लेकिन वह अपनी इस लय को बरकरार नहीं रख सके।

    यह भी पढ़ें- Saina Nehwal ने शादी के 7 साल बाद पति Parupalli Kashyap से अलग होने की कर दी घोषणा, कहा- हम चुन रहे हैं...

    सात्विक-चिराग नहीं बिखेर सके कमाल

    इससे पहले पुरुष डबल्स में सात्विक और चिराग की भारतीय जोड़ी को चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से 44 मिनट तक चले मुकाबले में 22-24, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत से पेरिस ओलंपिक रजत पदक विजेता वेई केंग और वांग चांग ने भारतीय जोड़ी के विरुद्ध अपना रिकार्ड 7-2 कर लिया।

    सात्विक और चिराग ने धीमी शुरुआत की लेकिन जल्द ही लय हासिल करके पहले गेम में 18-14 से बढ़त बना ली। हालांकि, भारतीय जोड़ी अपनी इस लय को बरकरार नहीं रख पाई और चीन की जोड़ी ने वापसी करते हुए पहला गेम अपने नाम कर दिया।

    दूसरे गेम में भारतीय टीम आक्रमण और रक्षा दोनों में लड़खड़ा गई और उसे वेई केंग और वांग चांग के विरुद्ध लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा।

    यह भी पढ़ें- Chirag Shetty Interview: ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने का भरोसा... चिराग शेट्टी ने दिए युवाओं को बैडमिंटन के लिए टिप्स