Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अब शतरंज खेलने में मजा नहीं,' गुकेश से हार के बाद कार्लसन बड़ा बयान, भारतीय ग्रैंडमास्टर ने लगातार दो बार हराया

    By Agency Edited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 04 Jul 2025 07:40 PM (IST)

    एक महीने पहले नार्वे शतरंज टूर्नामेंट में भी गुकेश ने क्लासिकल फॉर्मेट में कार्लसन को हराया था। उस हार के बाद कार्लसन की निराशा उनके टेबल पर हाथ मारने से भी जाहिर हुई थी।कार्लसन ने गुकेश की तारीफ करते हुए कहा कि वह इस फार्मेट में फिलहाल शानदार खेल रहा है। टूर्नामेंट में अभी लंबा रास्ता तय करना है लेकिन लगातार पांच मैच जीतना कोई छोटी बात नहीं है।

    Hero Image
    कार्लसन का चेस को लेकर बड़ा बयान। फाइल फोटो

     जगरेब, प्रेट्र। विश्व शतरंज के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने गुरुवार को कहा कि वह वर्तमान में शतरंज खेलने का आनंद नहीं ले पा रहे हैं। सुपरयूनाइटेड रैपिड एंड ब्लिट्ज टूर्नामेंट में भारत के 19 वर्षीय ग्रैंडमास्टर और मौजूदा विश्व चैंपियन डी गुकेश से लगातार दूसरी बार हारने के बाद कार्लसन ने यह प्रतिक्रिया दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुकेश ने रैपिड फार्मेट में पूर्व विश्व चैंपियन कार्लसन को 49 चालों में हराया। इस जीत के साथ उन्होंने टूर्नामेंट में अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और छह राउंड के बाद सिंगल्स बढ़त हासिल कर ली।

    'मेरा प्रदर्शन बहुत ही खराब'

    कार्लसन ने मैच के बाद पॉडकास्ट से कहा, ईमानदारी से कहूं तो मुझे अभी शतरंज खेलना बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा है। जब मैं खेलता हूं तो मुझे कोई प्रवाह (फ्लो) महसूस नहीं होता। मैं लगातार हिचकिचा रहा हूं और मेरा प्रदर्शन बहुत खराब है।

    लगातार दो बार गुकेश ने हराया

    उल्लेखनीय है कि लगभग एक महीने पहले नार्वे शतरंज टूर्नामेंट में भी गुकेश ने क्लासिकल फॉर्मेट में कार्लसन को हराया था। उस हार के बाद कार्लसन की निराशा उनके टेबल पर हाथ मारने से भी जाहिर हुई थी।कार्लसन ने गुकेश की तारीफ करते हुए कहा कि वह इस फार्मेट में फिलहाल शानदार खेल रहा है। टूर्नामेंट में अभी लंबा रास्ता तय करना है, लेकिन लगातार पांच मैच जीतना कोई छोटी बात नहीं है।

    गौरतलब है कि कार्लसन पहले कई बार गुकेश की तेज फार्मेट्स में क्षमताओं पर सवाल उठा चुके हैं। लेकिन मौजूदा टूर्नामेंट में वह खुद फार्म की तलाश में जूझते नजर आ रहे हैं और अब तक सिर्फ एक जीत दर्ज कर पाए हैं।

    उन्होंने कहा कि मैंने पूरे टूर्नामेंट में काफी खराब खेला है और इस बार मुझे इसका पूरा खामियाजा भुगतना पड़ा। कार्लसन ने स्वीकार किया कि गुकेश ने अपने मौकों का सही इस्तेमाल किया और उन्हें खेलने के दौरान समय की कमी से जूझना पड़ा।

    यह भी पढे़ं- D Gukesh को भारी पड़ी गलती, कार्लसन ने सातवीं बार जीता Norway Chess का खिताब