Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Commonwealth Championship: एक साल बाद वापसी करेंगी मीराबाई चानू, राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में मेडल जीतने पर हैं नजरें

    मीराबाई चानू अहमदाबाद में राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में घरेलू चुनौती का नेतृत्व करेंगी। एक साल बाद प्रतिस्पर्धी मुकाबले में वापसी कर रहीं चानू 2028 लास एंजिलिस ओलंपिक के लिए 49 किग्रा से 48 किग्रा भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगी। उनका लक्ष्य एशियाई खेलों में विश्व रिकॉर्ड तोड़ना है। चैंपियनशिप में बिंदियारानी देवी और हरजिंदर कौर जैसे राष्ट्रमंडल पदक विजेता भी भाग लेंगे जिससे भारत को अधिक पदकों की उम्मीद है।

    By Digital Desk Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 25 Aug 2025 01:15 PM (IST)
    Hero Image
    Commonwealth Championship: एक साल बाद वापसी करेंगी मीराबाई चानू

    अहमदाबाद, डिजिटल डेस्क। टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू सोमवार से अहमदाबाद में राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में घरेलू चुनौती की अगुआई करेंगी। इस चैंपियनशिप में चानू एक साल के अंतराल के बाद किसी प्रतिस्पर्धी मुकाबले में वापसी करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल के वर्षों में चोटों से जूझती रहीं चानू पिछली बार गत साल अगस्त में पेरिस ओ¨लपिक में खेली थीं, जिसमें वह एक किलोग्राम से पोडियम स्थान से चूक गई थीं। 31 वर्षीय मीराबाई ने 2028 लास एंजिलिस ओलंपिक के लिए नए ओलंपिक भार वर्ग लागू होने के बाद 49 किग्रा से 48 किग्रा में जाने का फैसला किया है।

    वह 48 किग्रा भार वर्ग में अपना विश्व चैंपियनशिप खिताब और दो राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीत चुकी हैं, लेकिन 2018 के बाद से उन्होंने इस भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा नहीं की है। ऐसे में वजन को नियंत्रित करना एक चुनौती होगी और चानू ने खुद इसे स्वीकार किया है।

    चानू ने शनिवार को कहा है कि वह राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में पूरी ताकत नहीं झोंकेंगी, क्योंकि वह विश्व चैंपियनशिप की तैयारी कर रही हैं और उनका सबसे बड़ा लक्ष्य एशियाई खेल भी हैं, जहां वह विश्व रिकार्ड तोड़ना चाहेंगी। फिलहाल चानू मुख्य राष्ट्रीय कोच विजय शर्मा के साथ अपनी तकनीक पर काम रही हैं।

    चैंपियनशिप में भारतीय भारोत्तोलकों से अधिक पदकों की उम्मीद है। भारत ने पिछली बार 2023 में चैंपियनशिप की मेजबानी करते हुए 20 पदकों के साथ शानदार प्रदर्शन किया था। इस बार भी रजत पदक विजेता बिंदियारानी देवी, कांस्य पदक विजेता हर¨जदर कौर और लवप्रीत सिंह सहित कई राष्ट्रमंडल पदक विजेता भारत की पदक तालिका में इजाफा करना चाहेंगे।

    यह भी पढ़ें- Paris Olympics 2024 में 6 नहीं 12 मेडल जीत सकता था भारत, अंतिम समय में चूके ये एथलीट

    यह भी पढ़ें- Olympics Mirabai Chanu: 'पीरियड्स की वजह से चूक गई', मीराबाई चानू ने मेडल न जीत पाने की बताई बड़ी वजह