Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Neeraj Chopra Diamond League 2025 Final: नीरज चोपड़ा के निशाने पर ‘डायमंड’, कब और कहां फ्री में देखें फिनाले मैच

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 07:00 AM (IST)

    नीरज चोपड़ा डायमंड लीग फाइनल 2025 में प्रतिस्पर्धा करेंगे जिसका आयोजन ज्यूरिख में होगा। उन्होंने पहले भी यहां खिताब जीता है। इस सीजन में नीरज ने दोहा में 90.23 मीटर का थ्रो किया और पेरिस में भी शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबला 28 अगस्त 2025 को होगा जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब और फेसबुक पर उपलब्ध रहेगी। नीरज चोपड़ा का लक्ष्य डायमंड लीग फाइनल में जीत हासिल करना है।

    Hero Image
    Diamond League 2025: Neeraj Chopra का मुकाबला कब है?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Neeraj Chopra Diamond League Final Live Streaming: भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा एक बार फिर डायमंड लीग फाइनल 2025 में जीत हासिल करने के इरादे से उतरेंगे। यह मुकाबला स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख शहर के लेट्जिग्रुंड स्टेडियम में होगा। ये वही जगह जहां नीरज ने तीन साल पहले अपना पहला डायमंड लीग खिताब जीता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, 2023 और 2024 में उन्हें उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा। वहीं, इस सीजन की बात करें तो नीरज के लिए शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई थी।

    मई में उन्होंने (Neeraj Chopra) दोहा में 90.23 मीटर का थ्रो कर 90 मीटर की दीवार तोड़ी, हालांकि वह वेबर से पीछे रहे। जून में उन्होंने पेरिस में 88.16 मीटर के प्रयास के साथ बाजी मारी और साबित किया कि वह खिताब के प्रबल दावेदार हैं।

    Neeraj Chopra का मुकाबला कब है?

    • दिन: गुरुवार, 28 अगस्त 2025
    • समय: रात 11:15 बजे (भारतीय समय अनुसार)
    • इवेंट: मेंस जैवलिन फाइनल

    कहां देखें डायमंड लीग का फाइनल मैच का लाइव?

    डायमंड लीग का यूट्यूब और फेसबुक पेज पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। भारत में यह मुकाबला किसी टीवी चैनल पर प्रसारित नहीं किया जाएगा

    रोमांच से भरपूर रहेगा फिनाले

    नीरज के अलावा डायमंड लीग के फाइनल में एंड्रियन मार्डारे, गत चैंपियन पीटर्स, ओलंपिक चैंपियन वालकॉट, जूलियस येगो और मेजबान स्विट्जरलैंड के साइमन वीलैंड भी शामिल हैं। इस बार 7 खिलाड़ियों की लाइन-अप में दुनिया के टॉप-10 भाला फेंक खिलाड़ियों में से 6 शामिल हैं, तो मुकाबला बहुत ही रोमांचक होगा।

    बता दें कि 27 साल के चोपड़ा ने 5 जुलाई को बेंगलुरु में एनसी क्लासिक में 86.18 मीटर के थ्रो से खिताब जीता। मौजूदा सीजन में उन्होंने 6 प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिनमें 4 बार जीत दर्ज की और दो बार उपविजेता रहे। अब नीरज की नजरें सिर्फ ज्यूरिख पर नहीं, बल्कि सितंबर में टोक्यो में 13 से 21 सितंबर तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप पर भी हैं।

    यह भी पढ़ें- क्या डायमंड लीग का खिताब जीत पाएंगे नीरज चोपड़ा? रास्ते में खड़ी हैं कई सारी चुनौतियों

    यह भी पढ़ें- ब्रसेल्स में होने वाले आखिरी चरण में नहीं खेलेंगे विश्व चैंपियन Neeraj Chopra, जानें इस फैसले की असली वजह