Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Neeraj Chopra ने कड़कड़ाती ठंड में खुद को किसी तरह संभाला, छठे प्रयास में थ्रो करके हासिल किया दूसरा स्‍थान

    Updated: Sat, 24 May 2025 10:31 AM (IST)

    नीरज चोपड़ा ने पौलेंड में जानूस्‍ज कुसोसिंस्‍की मेमोरियल में ठंड के मौसम का सामना करते हुए दूसरा स्‍थान हासिल किया। नीरज चोपड़ा ने कड़कड़ाती ठंड में अपने आखिरी प्रयास में 84.14 मीटर की दूरी पर भाला फेंका। जर्मनी के जूलियन वेबर ने पहला स्‍थान हासिल किया जिन्‍होंने 86.12 मीटर की दूरी पर जेवलिन थ्रो किया। ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने तीसरा स्‍थान हासिल किया।

    Hero Image
    नीरज चोपड़ा ने 84.14 मीटर की दूरी पर भाला फेंका (Pic Credit- Khel India X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत के ओलंपिक और वर्ल्‍ड चैंपियन जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को पौलेंड में जानूस्‍ज कुसोसिंस्‍की मेमोरियल में दूसरा स्‍थान हासिल किया।

    चोपड़ा ने सिलेसियन स्‍टेडियम में कड़कड़ाती ठंड का सामना किया, लेकिन अपने आखिरी प्रयास में उन्‍होंने 84.14 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर दूसरा स्‍थान हासिल किया।

    चोपड़ा से 90 मीटर की दूरी पर भाला फेंकने की उम्‍मीद थी, क्‍योंकि वो निरंतर 85 मीटर या ज्‍यादा दूरी पर भाला फेंकते रहे हैं। 2021 टोक्‍यो ओलंपिक्‍स के बाद छठा मौका रहा जब नीरज ने 85 मीटर की कम दूरी पर भाला फेंका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोपड़ा ने किया कड़ा संघर्ष

    बता दें कि पौलेंड में नीरज चोपड़ा की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। उनका पहला प्रयास फाउल रहा और अपने दूसरे प्रयास में उन्‍होंने 81.28 मीटर की दूरी पर भाला फेंका। कोच जान जेलेजंनी के साथ बीच-प्रतियोगिता में बातचीत करने के बावजूद चोपड़ा लगातार संघर्ष करते दिखे।

    यह भी पढ़ें: 90 मीटर हुआ पार, अब Neeraj Chopra ने तय किया नया टारगेट, वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले दिखेगी झलक!

    भारतीय जेवलिन थ्रोअर का तीसरा और चौथा प्रयास भी फाउल रहा। पांचवें प्रयास में उन्‍होंने 81.40 मीटर की दूरी पर भाला फेंका। हालांकि, नीरज चोपड़ा ने अपने आखिरी प्रयास के लिए सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन बचाकर रखा था और 84.14 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर एक स्‍थान की छलांग लगाई व दूसरा स्‍थान हासिल किया।

    जूलियन रहे नंबर-1

    बता दें कि नीरज चोपड़ा के प्रतिद्वंद्वी और हाल ही में दोहा डायमंड लीग के विजेता जर्मनी के जूलियन वेबर ने एक बार फिर धमाकेदार प्रदर्शन किया और 86.12 मीटर की दूरी पर थ्रो करके शीर्ष स्‍थान हासिल किया। उन्‍होंने अपने दूसरे प्रयास में यह थ्रो किया था। वेबर ने दो बार और 85 मीटर की दूरी पर भाला फेंका और वो सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले एथलीट रहे।

    दो बार के वर्ल्‍ड चैंपियन ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने तीसरे प्रयास में 83.24 मीटर की दूरी पर भाला फेंका और तीसरा स्‍थान हासिल किया। तीनों विजेताओं का प्रदर्शन उनकी उम्‍मीदों के मुताबिक अच्‍छा नहीं रहा और ठंडे मौसम का असर उन पर साफ नजर आया। उल्‍लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में केवल चार थ्रो 85 मीटर की दूरी पर गए और सभी थ्रो वेबर ने फेंके थे।

    पिछले महीने पहली बार 90 मीटर की दूरी पार करने वाले नीरज चोपड़ा अब पेरिस और ओस्‍ट्रावा में होने वाली प्रतियोगिताओं पर ध्‍यान देंगे। 20 जून को डायमंड लीग और 24 जून को गोल्‍डन स्‍पाइक प्रतियोगिता में भारतीय जेवलिन थ्रोअर हिस्‍सा लेंगे।

    यह भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा का सेना में हुआ प्रमोशन, अब भाला के साथ संभालेंगे लेफ्टिनेंट कर्नल की भी जिम्मेदारी