Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Neeraj Chopra ने गुपचुप तरीके से रचाया ब्याह, शादी में होटल कर्मियों से लेकर पंडित तक को फोन रखने की नहीं दी गई अनुमति

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 08:44 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में स्थित कसौली की वादियों में हुई ओलंपियन नीरज चोपड़ा की शादी में दोनों पक्षों से 90 करीबी मेहमानों को बुलाया गया था। होटल के कर्मचारियों तक को मोबाइल फोन रखने की अनुमति नहीं दी गई थी। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस शादी समारोह के दौरान मेहमानों को भी मोबाइल फोन बंद रखने के लिए कहा गया था।

    Hero Image
    Neeraj Chopra ने गुप्त तरीके से हिमानी से की शादी

    जागरण संवाददाता, सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में स्थित कसौली की वादियों में हुई ओलंपियन नीरज चोपड़ा की शादी में दोनों पक्षों से 90 करीबी मेहमानों को बुलाया गया था। होटल के कर्मचारियों तक को मोबाइल फोन रखने की अनुमति नहीं दी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस शादी समारोह के दौरान मेहमानों को भी मोबाइल फोन बंद रखने के लिए कहा गया था। पंडित भी ऐसा ढूंढा, जिसके पास स्मार्टफोन नहीं था। पंडित को शादी से पहले नीरज चोपड़ा की फोटो दिखाकर पूछा गया कि यह कौन है। जब पंडित नहीं बता पाया तब उसे शादी करवाने के लिए फाइनल किया गया। होटल स्टाफ अभी इस विषय पर कुछ नहीं बोल रहा है।

    Neeraj Chopra ने गुप्त तरीके से हिमानी से की शादी

    14 जनवरी को रिंग सेरेमनी, 15 को हल्दी व मेहंदी की रस्में व रात को डीजे नाइट हुई। 16 जनवरी को सुबह सगाई और दोपहर को शादी की रस्में हुईं। शादी में देश-विदेश से किसी भी हस्ती को नहीं बुलाया गया था। पांच सितारा श्रेणी का है होटलकसौली के नजदीक गांधीग्राम में स्थित सूर्या विलास रिजार्ट पांच सितारा श्रेणी का है, जिसमें 52 कमरे हैं।

    यह भी पढ़ें: Neeraj Chopra और Himani Mor की लव स्‍टोरी है बेहद फिल्‍मी, चाचा ने बताया शादी में कितना दहेज मिला

    यहां लग्जरी रूम का एक दिन का किराया 40 से 45 हजार रुपये के बीच है। सामान्य कमरे का किराया 10 से 20 हजार रुपये तक है। राजीव खंडेलवाल ने भी की थी कसौली में सगाई कसौली की वादियां पहले से ही सेलिब्रिटियों की पसंदीदा रही हैं। वर्ष 2010 में अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने भी कसौली के नजदीक रिजार्ट में गोपनीय तरीके से सगाई की थी। उस समय भी दोनों पक्षों के कुछ मेहमानों को ही सगाई में बुलाया गया था। मीडिया को भी इसमें जाने की अनुमति नहीं थी।

    यह भी पढ़ें: रिश्ते में बदली 7 सालों की दोस्ती, हरियाणवी रीति-रिवाज से हुई नीरज चोपड़ा-हिमानी की शादी; जानिए कितना मिला दहेज?