Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Neeraj Chopra Love Story: पहले मुलाकात, फिर प्यार और शुरू हो गई लव स्टोरी, नीरज चोपड़ा ने बताई अपनी प्रेम कहानी

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 10:14 PM (IST)

    भारत को ओलंपिक खेलों में दो बार मेडल दिलाने वाले भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने जनवरी में अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट कर सभी को हैरान कर दिया था। अब नीरज चोपड़ा ने बताया है कि उनकी शादी कैसे हुई और कैसे वह हिमानी मोर के साथ प्यार में पड़ गए। नीरज ने खुद अपनी लव स्टोरी का खुलासा किया है।

    Hero Image
    नीरज चोपड़ा ने जनवरी में रचाई थी शादी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत को टोक्यो ओलंपिक-2020 में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने हाल ही में शादी की थी। नीरज की शादी की तस्वीरे जैसे ही सोशल मीडिया पर आईं थीं सभी हैरान रह गए थे। किसी को भनक तक नहीं लगी थी और ये खिलाड़ी शादी के बंधन में बंध गया था। नीरज ने भी लव मैरिज की है और अब अपनी प्रेम कहानी का खुलासा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीरज ने अपनी गर्लफ्रेंड हिमानी मोर से 16 जनवरी को शादी की थी। उस शादी में उनके करीबी दोस्त और परिवार वाले ही शामिल थे। जबकि 19 जनवरी को उनकी शादी के बारे में पता चला। नीरज और हिमानी काफी दिनों से एक-दूसरे को जानते थे।

    यह भी पढे़ं- Neearj Chopra ने लॉन्‍च की Audi RS Q8 Performance, Lamborghini, Mercedes को मिलेगी कड़ी चुनौती

    यूं हुई मुलाकात

    नीरज ने स्पोर्ट्स टुडे से बात करते हुए कहा कि दोनों के परिवार वालों का खेल से नाता रहा है और इसी कारण दोनों कई बार मिले। यहीं से प्यार परवान चढ़ा और शादी हो गई। नीरज ने कहा, "मैं उन्हें पहले से जानता था। वह भी ऐसे परिवार से आती हैं जिनका खेलों से नाता रहा है। उनके माता-पिता कबड्डी खिलाड़ी रह चुके हैं। उनके भाई मुक्केबाज और पहलवान थे। वह खुद टेनिस खिलाड़ी खेलती थीं, लेकिन चोट के कारण वह पढ़ाई पर ध्यान देने लगीं।"

    उन्होंने कहा, "परिवार वाले खेलों से जुड़े रहे हैं तो हम मिलते रहते थे। हमारी बातें भी इसी तरह से शुरू हुई। पहले तो कैजुअल बातें हुईं बाद में हम दोनों को प्यार हो गया।"

    कम लोगों को थी जानकारी

    नीरज ने कहा कि शादी में कम लोगों को बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि बाद में शायद एक बड़ा फंक्शन हो। उन्होंने कहा कि वह 2025 सीजन की ट्रेनिंग शुरू करने से पहले शादी करना चाहते थे। उन्होंने कहा, "कुछ ही लोगों को पता था कि हम शादी करने जा रहे हैं। दोस्तों और परिवार वालों को पता था। मैं ट्रेनिंग पर लौटना चाहता था क्योंकि सीजन शुरू होने वाला था। मुझे लगा कि ये सीजन के बाद ही संभव है। हर किसी को बुलाने में समय लगता। उम्मीद है कि जल्दी एक बड़ा फंक्शन होगा और सबको बुलाया जाएगा।"

    यह भी पढ़ें- 38वें नेशनल गेम्स के लिए हरियाणा के 76 एथलीटों के नाम घोषित, नीरज चोपड़ा भी टीम में शामिल; 40 लड़कियां दिखाएंगी दम