Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीरज चोपड़ा की पत्नी ने छोड़ा टेनिस, 1.5 करोड़ की नौकरी भी ठुकराई, करने वाली हैं बहुत बड़ा काम

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 08:30 AM (IST)

    किसी भी खिलाड़ी के लिए अपने करियर को अलविदा कहने आसान नहीं होता है। ये मुश्किल फैसला किया है भारत के दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ी की पत्नी हिमानी मोर ने। उन्होंने टेनिस को अलविदा कहने का फैसला किया है। अब हिमानी एक नई राह पर चलने की तैयारी में दिख रही हैं।

    Hero Image
    हिमानी और नीरज चोपड़ा ने इसी साल जनवरी में शादी की थी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर ने अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला किया है। हिमानी ने इसी साल नीरज से शादी की थी। हिमानी टेनिस खिलाड़ी रही हैं और उन्होंने अब इस खेल को अलविदा कहने का फैसला किया है। साल 2018 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाली हिमानी के पिता ने इस बात की जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमानी की महिला सिंगल्स में करियर की बेस्ट रैंकिंग 42 रही है। ये उन्होंने अपने पहले ही साल में हासिल की थी। वह सिंगल्स के अलावा डबल्स भी खेलती थीं और यहां उनकी सर्वोच्च रैंकिंग 27 रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमानी के पिता ने बताया है कि उनके पास 1.5 करोड़ की नौकरी का प्रस्ताव भी था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया। हिमानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस की डिग्री हासिल की है। इसके अलावा उन्होंने फ्रेंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट में भी डिग्री हासिल की है।

    अब पकड़ेंगी नई राह

    हिमानी का टेनिस छोड़ना छोटा फैसला नहीं है। किसी भी खिलाड़ी के लिए ये आसान नहीं होता है कि वह बेहद कम उम्र में करियर को अलविदा कह दे। हिमानी ने ये फैसला करने से पहले ये तय कर लिया था कि वह इसके बाद क्या करेंगी। हिमानी अब नई राह पकड़ने जा रही हैं और इसलिए उन्होंने नौकरी का बड़ा ऑफर भी ठुकरा दिया। हिमानी अब नौकरी देने वाली बनेगी। उन्होंने स्पोर्ट्स बिजनेस में हाथ आजमाने का फैसला किया है। वह बिजनेस वुमेन बनने की राह पर हैं।

    हालांकि, अभी तक इस बारे में हिमानी या नीरज चोपड़ा की तरफ से किसी तरह की कोई आधिकारिक खबर नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि हिमानी स्पोर्ट्स बिजनेस की शुरुआत करने जा रही हैं। वह क्या करेंगी और कब से शुरू करेंगी इस बारे में कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

    अभी तक नहीं हुआ रिसेप्शन

    हिमानी और नीरज ने इस साल जनवरी में शादी की थी। ये शादी काफी गुपचुप तरीके से हुई थी और मीडिया को इस बात की भनक तक नहीं लगी थी। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अपनी शादी की जानकारी दी थी। शादी हिमाचल प्रदेश के सोलन में हुई थी। शादी के तुरंत बाद दोनों अमेरिका चले गए थे क्योंकि नीरज को कॉम्पटीशन में हिस्सा लेना था। इसी कारण अभी तक रिसेप्शन नहीं हुआ है और दोनों परिवारों को इस बात की इंतजार है कि रिसेप्शन कब होगा।