Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diamond League 2025: Neeraj Chopra नहीं लेंगे सिलेसिया डायमंड लीग में हिस्सा? नदीम का भी नाम नहीं शामिल

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 04:04 PM (IST)

    भारत के भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा ने 16 अगस्त (शनिवार) को होने वाली सिलेसिया डायमंड लीग 2025 से अपना नाम वापस ले लिया है। आयोजकों ने उनके और ओलंपिक चैंपियन पाकिस्तान के अरशद नदीम के बीच एक रोमांचक प्रतियोगिता की उम्मीद जताई थी। हालांकि दोनों ही खिलाड़ियों का पोलैंड में होने वाली इस प्रतियोगिता की आधिकारिक लिस्ट में नाम शामिल नहीं था।

    Hero Image
    पोलैंड डायमंड लीग में नीरज और नदीम नहीं लेंगे हिस्सा। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने 16 अगस्त को पोलैंड में होने वाली सिलेसिया डायमंड लीग में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। इस प्रतियोगिता में उनका और ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम के बीच टक्कर होनी थी। लेकिन उनकी अनुपस्थिति ने पूरे आयोजन की रौनक ही छीन ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा ने 16 अगस्त (शनिवार) को होने वाली सिलेसिया डायमंड लीग 2025 से अपना नाम वापस ले लिया है। आयोजकों ने उनके और ओलंपिक चैंपियन पाकिस्तान के अरशद नदीम के बीच एक रोमांचक प्रतियोगिता की उम्मीद जताई थी। हालांकि, दोनों ही खिलाड़ियों का पोलैंड में होने वाली इस प्रतियोगिता की आधिकारिक लिस्ट में नाम शामिल नहीं था।

    क्या नीरज चोपड़ा फिट हैं?

    जी हां, नीरज चोपड़ा पूरी तरह से फिट हैं। आगामी प्रतियोगिता से उनके अनुपस्थित रहने का मुख्य कारण चोट नहीं लग रही है। सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि नीरज टोक्यो में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारी कर रहे हैं। यह टूर्नामेंट 17 और 18 सितंबर को होनी है और 27 वर्षीय नीरज इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए तैयारी कर रहे हैं।

    डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा का स्थान

    नीरज चोपड़ा के सिलेसिया डायमंड लीग छोड़कर अगले महीने होने वाली विश्व चैंपियनशिप पर ध्यान केंद्रित करने का एक और संभावित कारण अंक तालिका में उनकी स्थिति हो सकती है। वह वर्तमान में 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वह केवल जूलियन वेबर से पीछे हैं। एंडरसन पीटर्स तीसरे स्थान पर हैं, जबकि केशोर्न वाल्कॉट चौथे स्थान पर काबिज हैं।

    ज्यूरिख लीग में ले सकते हैं हिस्सा

    गौरतलब है कि शीर्ष चार में से केवल नीरज ही सिलेसिया डायमंड लीग में भाग नहीं ले रहे हैं। डायमंड लीग का अंतिम चरण इसी महीने के अंत में ज्यूरिख में होना है और नीरज का सीधा लक्ष्य उस दौर में खेलना हो सकता है, जो विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप से पहले होगा।

    यह भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक के बाद पहली बार आमने-सामने होंगे नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम