निकहत, नरेंद्र और जैस्मीन अगले दौर में, विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत का शानदार प्रदर्शन
भारतीय मुक्केबाजों ने शुक्रवार को लिवरपूल में विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। इनमें निकहत जरीन नरेंद्र और जैस्मीन ने शानदार जीत दर्ज करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। निकहत जरीन (महिला 51 किग्रा) ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता का परिचय दिया। उन्होंने अमेरिका की लोजानो जेनिफर को 5-0 से करारी शिकस्त दी।

लिवरपूल, एएनआई। भारतीय मुक्केबाजों ने शुक्रवार को लिवरपूल में विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। इनमें निकहत जरीन, नरेंद्र और जैस्मीन ने शानदार जीत दर्ज करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया।
निकहत जरीन (महिला 51 किग्रा) ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता का परिचय देते हुए अमेरिका की लोजानो जेनिफर को 5-0 से करारी शिकस्त दी। इससे उन्होंने इस चैंपियनशिप में अपनी शानदार फार्म का परिचय दे दिया है। पुरुष वर्ग में नरेंद्र (90+ किग्रा) ने आयरलैंड के मैकडोनाग मार्टिन क्रिस्टोफर के विरुद्ध शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-1 से जीत हासिल की।
वहीं, जैस्मीन (57 किग्रा) ने यूक्रेन की हुतारिना डारिया-ओल्हा को बड़ी आसानी से 5-0 से हरा दिया। इससे पहले, सुमित कुंडू (पुरुष 75 किग्रा) और नीरज फोगट (महिला 65 किग्रा) ने विपरीत जीत दर्ज करते हुए अपने-अपने भार वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
पुरुष 75 किग्रा के पहले राउंड में सुमित को जार्डन के मोहम्मद अलहुसिएन के खिलाफ 5-0 और नीरज ने फिनलैंड की क्रिस्टा कोवलैनेन के खिलाफ 3-2 से जीत हासिल की थी। भारत ने इस चैंपियनशिप में 20 सदस्यीय मजबूत दल उतारा है और टीम ब्राजील और कजाकिस्तान में हुए विश्व मुक्केबाजी कप में अपने शानदार प्रदर्शन को फिर से दोहराना चाहती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।