काश मैंने बेहतर प्रदर्शन किया होता', गोल्डन स्पाइक खिताब जीतने के बाद भी खुश नहीं नीरज चोपड़ा
भालाफेंक स्टार नीरज चोपड़ा ने 85.29 मीटर के थ्रो के साथ गोल्डन स्पाइक खिताब जीता, हालांकि वह अपने प्रदर्शन से पूरी तरह संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने बचपन से इस टूर्नामेंट को जीतने का सपना देखा था, जो आज पूरा हुआ। इस सत्र में यह उनकी एक और महत्वपूर्ण जीत है, जिसमें उन्होंने दोहा डायमंड लीग में 90 मीटर का आंकड़ा पार किया और पेरिस डायमंड लीग भी जीती। अब वह बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक में भाग लेंगे।
-1750856237603.webp)
नीरज चोपड़ा ने जीता मेडल। इमेज- एक्स
ओस्ट्रावा, प्रेट्र: भारत के भालाफेंक स्टार नीरज चोपड़ा ने भले ही पदार्पण के साथ गोल्डन स्पाइक खिताब जीत लिया हो, लेकिन पूर्व ओलंपिक चैंपियन अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हैं। नीरज ने 85.29 मीटर के थ्रो के साथ नौ खिलाड़ियों के बीच खिताब जीता। उन्होंने कहा कि मैं आज अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हूं, लेकिन इस बात की खुशी है कि खिताब जीता।
उन्होंने कहा कि मैं बचपन में यह टूर्नामेंट देखा करता था। मैंने जान जेलेंजी और उसेन बोल्ट जैसे दिग्गजों को गोल्डन स्पाइक जीतते देखा और मुझे लगता था कि मैं भी एक दिन जीतूंगा। आज वह सपना सच हो गया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि चेक गणराज्य में भालाफेंक काफी लोकप्रिय है। दर्शकों से हमें अपार समर्थन मिला। काश कि मैं बेहतर प्रदर्शन कर पाता।
दूसरे दौर के बाद नीरज तीसरे स्थान पर थे, जिनकी शुरुआत फाउल से हुई लेकिन उसके बाद 83.45 मीटर का थ्रो फेंका। तीसरे दौर में 85.29 मीटर के थ्रो के साथ वह शीर्ष पर आए। उनके अगले दो थ्रो 82.17 मीटर और 81.01 मीटर के रहे, जबकि आखिरी थ्रो फाउल रहा। पिछले दो सत्र में वह यहां फिटनेस कारणों से खेल नहीं सके थे।
उनके कोच जान जेलेंजी ने यहां नौ बार खिताब जीता है। 27 वर्ष के चोपड़ा ने इस सत्र में मई में दोहा डायमंड लीग में 90 मीटर की बाधा पार करके दूसरा स्थान हासिल किया। इसके बाद पेरिस डायमंड लीग खिताब जीता। चोपड़ा यहां 2018 में आइएएएफ कांटिनेंटल कप में एशिया प्रशांत टीम का हिस्सा थे और 80.24 मीटर के थ्रो के साथ छठे स्थान पर रहे थे। अब वह बेंगलुरु में पांच जुलाई को नीरज चोपड़ा क्लासिक में भाग लेंगे, जिसमें पीटर्स और रोहलेर भी खेल रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।