Pardeep Narwal ने अचानक संन्यास लेकर फैंस को चौंकाया, नीलामी में बेकद्री के कारण टूट गया 'डुबकी किंग' का दिल
प्रो कबड्डी लीग इतिहास के सबसे सफल रेडर परदीप नरवाल ने अचानक संन्यास लेकर फैंस को चौंका दिया है। परदीप नरवाल को पीकेएल के 12वें सीजन में कोई खरीदार नहीं मिला जिससे निराश होकर उन्होंने संन्यास का फैसला लिया। 28 साल के परदीप नरवाल ने पीकेएल इतिहास में कुल 1801 रेड पूरी की। परदीप नरवाल अब नई पारी खेलते हुए नजर आएंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ी परदीप नरवाल ने सोमवार को अचानक कबड्डी से संन्यास की घोषणा करके फैंस को चौंका दिया। नरवाल ने प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन में अनसोल्ड रहने के बाद संन्यास का बड़ा फैसला लिया। परदीप नरवाल की बेस प्राइस 20 लाख रुपये थी।
परदीप नरवाल ने खेल प्रसारणकर्ता सुनील तनेजा से लाइव वीडियो के दौरान संन्यास की घोषणा करके कबड्डी फैंस को हैरान कर दिया। नरवाल ने साथ ही बताया कि वो बतौर कोच अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करेंगे। परदीप ने प्रो कबड्डी लीग में तीन बार खिताब जीते।
पटना के साथ सफल
परदीप नरवाल ने पटना पाइरेट्स के साथ अपना सबसे खुशनुमा समय बिताया। उन्होंने पांच सीजन फ्रेंचाइजी के साथ बिताए, जिसमें लगातार तीन बार खिताब जीते। इसके बाद सीजन 8 में परदीप नरवाल यूपी योद्धा से जुड़ गए। उन्होंने पटना पाइरेट्स के साथ सफलता के शिखर को छुआ।
यह भी पढ़ें: PKL-8 : परदीप की सुपर रेड की हैट्रिक, यूपी ने जयपुर को हराकर चौथा स्थान हासिल किया
प्रदर्शन में आई गिरावट
हालांकि, यूपी योद्धा से जुड़ने के बाद परदीप नरवाल के प्रदर्शन में गिरावट आना शुरू हो गई। वह पिछले चार सीजन में अपेक्षा के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। यूपी योद्धा के अलावा परदीप नरवाल ने बेंगलुरु बुल्स का भी प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान परदीप का समय काफी संघर्षपूर्ण बीता, जहां वो रेड प्वाइंट्स के मामले में लीग के टॉप-5 खिलाड़ियों में जगह बनाने में नाकाम रहे।
सबसे सफल रेडर
28 साल के परदीप नरवाल पीकेएल इतिहास के सबसे सफल रेडर हैं। उन्होंने प्रति मैच 9.47 रेड अंक की औसत रखते हुए अब तक कुल 1801 रेड अंक हासिल किए। अब पीकेएल को परदीप नरवाल से आगे बढ़ना होगा। नरवाल को केवल रिकॉर्ड्स के लिए याद नहीं रखा जाएगा। बल्कि उनकी यादों को जिंदा रखा जाएगा, जिसने लीग की पहचान में उनके करियर को आकार दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।