Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PKL-11: देवांक और डिफेंस की बदौलत जीता पटना पाइरेट्स, जयपुर पिंक पैंथर्स को 38-28 हराया

    Updated: Mon, 09 Dec 2024 12:03 AM (IST)

    देवांक दलाल (14) और डिफेंस में अंकित (5) तथा दीपक (5) के शानदार खेल की बदौलत तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स ने रविवार को प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 99वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को 38-28 के अंतर से हराकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। पटना की 17 मैचों में 10वीं जीत है। पटना की जीत में डिफेंस का अहम रोल रहा।

    Hero Image
    पटना पाइरेट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हराया।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। 17 मैचों में 10वीं जीत हासिल करने वाली पटना के डिफेंस का इस कदर बोलबाला रहा कि उसने 17 रेड में अर्जुन देसवाल को सिर्फ 7 अंक लेने दिए। वहीं, जयपुर का डिफेंस नहीं चला। उसके खाते में 12 के मुकाबले सिर्फ पांच अंक आए। रेड में भी पटना ने 16 के मुकाबले 22 अंक लेकर इस सीजन में जयपुर को दूसरा बार हराकर अपना वर्चस्व कायम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरुआती 10 मिनट में जयपुर को 8-6 की लीड मिली हुई थी। जयपुर ने शानदार शुरुआत करते हुए तीन मिनट में ही 4-1 की लीड बना ली थी लेकिन, पटना ने अपने डिफेंस और सुधाकर की मल्टी प्वाइंटर रेड की बदौलत जल्द ही स्कोर 5-5 कर दिया। इसके बाद जयपुर ने विकास के मल्टीप्वाइंटर रेड की मदद से एक के मुकाबले तीन अंक ले दो अंक की लीड ले ली।

    हाफटाइम के बाद पटना ने पकड़ी रफ्तार

    देवांक के बोनस के बाद अर्जुन ने दीपक का शिकार किया लेकिन, देवांक ने अंकुश का शिकार कर हिसाब बराबर किया। जयपुर ने जल्द ही 14-10 के स्कोर पर पटना को ऑलआउट की ओर धकेला और फिर इसे अंजाम देकर 18-12 की लीड ले ली। इसी स्कोर पर दोनों टीमों ने पाला बदला। हाफटाइम के बाद पटना ने अर्जुन और विकास का शिकार कर लगातार चार अंक के साथ फासला 2 का कर दिया।

    अंकित का हाई-5

    इसके बाद अयान ने सुरजीत और देवांक ने रेजा का शिकार कर जयपुर को ऑलआउट की ओर धकेल दिया। फिर ऑलआउट लेते हुए पटना ने 21-20 की लीड ले ली। जल्द ही पटना ने लीड 4 की कर ली। फिर लकी ने देवांक का भी शिकार कर लिया। अब 10 मिनट बचे थे और पटना 24-22 से आगे थे। ब्रेक के बाद भी पटना ने दो अंक लेकर चार अंक की लीड ले ली। इसी बीच अंकित ने हाई-5 पूरा किया।

    देवांक का सुपर-10

    दीपक ने अर्जुन को लपक लिया। अब जयपुर के लिए सुपर टैकल आन था। 12वें असफल टैकल के साथ जयपुर ऑलआउट हुए और पटना ने 32-24 की लीड ले ली। साथ ही देवांक ने सुपर-10 पूरा किया। इसके बाद पटना ने लगातार दबाव बनाए रखा और जयपुर को 17 मैचों में सातवीं हार को मजबूर किया।

    यह भी पढ़ें- PKL-11: रोमांच से भरपूर मुकाबले में पुनेरी पल्टन को यूपी योद्धाज ने हराया, अंक तालिका में हासिल किया दूसरा स्थान