Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PKL 2025 Full Schedule :प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के शेड्यूल का एलान, दिल्‍ली में फैंस की होगी मौज; जानें पूरी डिटेल्‍स

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 01:21 PM (IST)

    Pro kabaddi league season 12 fixtures प्रो कबड्डी लीग 2025 का आगाज 29 अगस्त को होगा जहां वाइजैग के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में तेलुगु टाइटन्स और तमिल थलाइवास आमने-सामने होंगे। इस सीजन में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी और मुकाबले चार शहरों- विशाखापट्टनम जयपुर चेन्नई और दिल्ली में खेले जाएंगे। 2018 के बाद पहली बार विशाखापट्टनम में पीकेएल की वापसी हो रही है।

    Hero Image
    PKL 2025 Schedule: प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन का शेड्यूल आया सामने

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। PKL 12 Schedule: प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के शेड्यूल का एलान हो गया है। लीग की शुरुआत 29 अगस्त से होनी है, जिसका फाइनल 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। पीकेएल-12 के सभी मुकाबले कुल 4 शहरों में खेले जाएंगे, जिसमें विशाखापट्टनम, जयपुर, चेन्नई और दिल्ली का नाम शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये चार शहर कुल 108 लीग स्टेज मैचों को होस्ट करेंगे। टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला वाइजैग के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में तेलुगु टाइटंस बनाम तमिल थलाइवास और बेंगलुरु बुल्स बनाम पुनेरी पलटन के बीच होगा।

    PKL 2025 Schedule: प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन का शेड्यूल आया सामने

    प्रो कबड्डी लीग (PKL 2025 Schedule) के 12वें सीजन का लीग स्टेज का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। हालांकि प्लेऑफ मैचों का शेड्यूल अभी जारी होना बाकी है। पीकेएल-12 के शेड्यूल का एलान होने के बाद मशाल स्पोर्ट्स के बिजनेस हेड और प्रो कबड्डी लीग के कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने नए सीजन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी।

    गोस्वामी ने कहा,

    "सीजन 12 प्रो कबड्डी लीग के ग्रोथ में एक रोमांचक नया अध्याय है। मल्टी-सिटी फॉर्मेट के साथ हम देशभर के फैंस तक टॉप लेवल की कबड्डी मैच ला रहे हैं। विशाखापट्टनम में वापसी को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं। यह दर्शाता है कि हम अपने फैंस के करीब जाना चाहते हैं।"

    यह भी पढ़ें: Pro Kabaddi League 2025: प्रो कबड्डी लीग सीजन-12 के लिए 49 लाख में बिके बेगूसराय के संदीप

    PKL 12 Live Streaming: कहां देखें लाइव मैच

    प्रो कबड्डी सीजन 12 का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार (Jio HotStar) ऐप और वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी। गौरतलब है कि पीकेएल 11 का खिताब हरियाणा स्टीलर्स ने जीता था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Pro Kabaddi (@prokabaddi)

    यह भी पढ़ें: हरियाणा: नौकरी की चाह में शुरू किया कबड्डी खेलना, सबसे महंगे खिलाड़ी बने देवांक दलाल; देश के लिए मेडल जीतना लक्ष्य