PKL 2024 Final Live Streaming: हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स के बीच होगी टक्कर; जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच
प्रो कबड्डी लीग 2024 का फाइनल मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स के बीच रविवार को खेला जाएगा। हरियाणा लगातार दूसरी बार फाइनल खेलने उतर रही है। दूसरी ओर पटना 3 बार की चैंपियन है। इससे पहले 27 दिसंबर को दोनों सेमीफाइनल खेले गए थे। पहले सेमीफाइनल में हरियाणा स्ट्रीलर्स ने यूपी योद्धा को और दूसरे सेमीफाइनल में पटना पाइरेट्स ने दंबग दिल्ली को हराया था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का फाइनल मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स के बीच खेला जाएगा। हरियाणा लगातार दूसरी बार फाइनल खेल रही है तो वहीं पटना 3 बार की चैंपियन है। 27 दिसंबर को पीकेएल 2024 के दोनों सेमीफाइनल खेले गए थे। पहले सेमीफाइनल में हरियाणा स्ट्रीलर्स ने यूपी योद्धा को मात दी थी। साथ ही दूसरे सेमीफाइनल में पटना पाइरेट्स ने दंबग दिल्ली को पटखनी दी थी।
हरियाणा स्टीलर्स की टीम पिछले फाइनल की गलतियों को सुधारते हुए अपना पहला पीकेएल खिताब जीतने की कोशिश करेगी, वहीं पटना पाइरेट्स, जो प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम है, चौथी बार ट्रॉफी अपने नाम करने का प्रयास करेगी। मनप्रीत सिंह द्वारा प्रशिक्षित और जयदीप की कप्तानी मेंनखेल रही हरियाणा स्टीलर्स पीकेएल सीजन-11 के दौरान सबसे मजबूत टीमों में से एक दिखी है। खास तौर पर शो स्टॉपर मोहम्मदरेजा शादलू ने कई मौकों पर सुर्खियां बटोरीं। सीजन 10 में पीकेएल का खिताब जीतने वाले मोहम्मदरेजा शादलू का मुकाबला अपनी पूर्व टीम में से एक से होगा।
Only few hours left for the greatest match of #PKL11 🤩
Who are you supporting? Comment 👇#ProKabaddi #LetsKabaddi #ProKabaddiOnStar #PKLPlayoffs pic.twitter.com/2mFNc2zNcg
— ProKabaddi (@ProKabaddi) December 28, 2024
मोहम्मदरेजा शादलू ने कहा, "पीकेएल सीजन-11 का फाइनल एक बहुत बड़ा मंच है। भले ही मैं अपनी पूर्व टीम के खिलाफ खेल रहा हूं, लेकिन इससे कोई दबाव नहीं बढ़ेगा या मेरे लिए यह बहुत अलग नहीं होगा। मेरा पूरा ध्यान इस चैंपियन टीम के साथ फिर से ट्रॉफी जीतने पर है। हम सभी इस खिताब के लिए बहुत भूखे हैं।"
विनय, शिवम पटारे और राहुल सेठपाल जैसे खिलाड़ियों ने इस साल हरियाणा स्टीलर्स की सफलता की कहानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। संयोग से हरियाणा स्टीलर्स ने सीजन 10 में भी फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन पुनेरी पल्टन के खिलाफ अंतिम बाधा पर लड़खड़ा गई थी।
जयदीप ने कहा, "पिछले साल हम फाइनल हार गए थे। हम प्रशिक्षण में वापस आ गए और अपनी टीम के साथ बहुत मेहनत की, ताकि हम इस सीजन में उन गलतियों को दूर कर सकें। हरियाणा स्टीलर्स टीम ने ऑफ-सीजन में काफी मेहनत की है और हमें फाइनल में खिताब जीतने की उम्मीद है। पटना पाइरेट्स के साथ प्रतिद्वंद्विता काफी कड़ी है, लेकिन यह सिर्फ उनके लिए नहीं है, जो भी सेंटर-लाइन के दूसरी तरफ है, वे हमारे दुश्मन हैं। हम पीकेएल खिताब जीतने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे।"
दूसरी तरफ तीन पीकेएल खिताब जीतने वाली पटना पाइरेट्स इस सीजन के अंत में अपनी जर्सी पर एक और सितारा लगाने की उम्मीद कर रहे हैं। नरेंद्र रेधू के युवा खिलाड़ी देवांक दलाल और अयान लोहचब ने कुछ अविश्वसनीय व्यक्तिगत प्रदर्शनों से सभी का ध्यान खींचा है। फाइनल से पहले पीकेएल सीजन 11 में शीर्ष स्कोरिंग रेडर देवांक एक व्यक्तिगत मील के पत्थर के करीब भी पहुंच रहे हैं। वह सीजन में 300 रेड पॉइंट के करीब है। अगर देवांक 300 अंक हासिल कर लेते हैं, तो वह प्रतियोगिता के इतिहास में पवन सहरावत और प्रदीप नरवाल के बाद एक सीजन में ऐसा करने वाले तीसरे रेडर होंगे।
सीजन-11 में लीग के सबसे सफल रेडर देवांक ने कहा, "मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि कोच और पटना पाइरेट्स मैनेजमेंट ने पूरे सीजन में मुझ पर इतना भरोसा दिखाया है। मैं अच्छे प्रदर्शन के साथ इस भरोसे को चुकाने में सक्षम रहा हूं। मैं ये सभी अंक केवल इसलिए हासिल कर पाया हूं क्योंकि मेरे साथियों ने हर चरण में और इस सीजन के हर खेल में मेरा साथ दिया है।"
पटना पाइरेट्स ने इस सीजन में अभी तक हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ जीत हासिल नहीं की है। यही वह चीज है जिसे नरेंद्र रेधू और कप्तान अंकित के नेतृत्व में देवांक और अयान अंजाम देने के लिए उत्सुक होंगे।
कप्तान अंकित ने कहा, "हमारा सपना पीकेएल सीजन-11 में चैंपियन बनना है। जो भी अच्छा खेलेगा और बड़े दिन पर अपना धैर्य बनाए रखेगा, वह विजेता बनकर आएगा। यह एक बड़ा फाइनल है, इसलिए इसमें तीव्रता होगी और यह निश्चित रूप से एक रोमांचक मुकाबला होगा। भले ही हम लीग चरण में इससे पहले हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ दो बार हार चुके हैं, लेकिन यह हमारे दिमाग में नहीं रहेगा, क्योंकि फाइनल का दिन एक नया दिन है।"
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
पीकेएल सीजन-11 का फाइनल 29 दिसंबर को रात 8 बजे से शुरू होगा। प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा और डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।