Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रो रेसलिंग लीग: हरियाणा थंडर्स ने पंजाब रॉयल्स को दी पटखनी, 7–2 से दी करारी शिकस्त

    Updated: Sat, 17 Jan 2026 06:52 PM (IST)

    मुकाबले की शुरुआत पुरुषों के 86 किग्रा वर्ग में अशिरोव अशरफ ने की, जिन्होंने कड़े मुकाबले में टारियल जी को 6–5 से हराकर टीम के लिए मजबूत आधार तैयार कि ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    नोएडा इंडोर स्टेडियम में हो रहा आयोजन।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। नोएडा इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू हुई प्रो रेसलिंग लीग (PWL) 2026 के उद्घाटन मुकाबले में हरियाणा थंडर्स ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए पंजाब रॉयल्स को 7–2 से करारी शिकस्त दी।

    विभिन्न भार वर्गों में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए हरियाणा थंडर्स ने शुरुआत में ही बढ़त बनाते हुए अंत तक मुकाबले को पूरी तरह नियंत्रण में बनाए रखा। बेहतरीन रणनीति और आक्रामक खेल का शानदार मिश्रण पेश करते हुए टीम ने अपने खिताबी इरादों का स्पष्ट संकेत दिया। वहीं पंजाब रॉयल्स संघर्ष करते नजर आई।

    मुकाबले की शुरुआत पुरुषों के 86 किग्रा वर्ग में अशिरोव अशरफ ने की, जिन्होंने कड़े मुकाबले में टारियल जी को 6–5 से हराकर टीम के लिए मजबूत आधार तैयार किया। हालांकि पंजाब को पुरुषों के 74 किग्रा वर्ग में चंद्रमोहन की बदौलत जवाबी सफलता मिली, जिन्होंने परविंदर को 13–6 से पराजित किया, लेकिन इसके बाद हरियाणा थंडर्स ने दोबारा बढ़त हासिल कर ली और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।

    रात का सबसे खास प्रदर्शन नेहा सांगवान का रहा, नेहा ने महिला 57 किग्रा वर्ग में पंजाब की कप्तान रोकसाना जसीना के खिलाफ 8–0 की शानदार जीत दर्ज की, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। इसके बाद इरीना कोल्यादेंको ने महिला 62 किग्रा वर्ग में एना गोडिनेज को 15–2 से मात देकर हरियाणा की पकड़ और मजबूत कर दी। पुरुषों के 57 किग्रा वर्ग में अंकुश ने चिराग को 5–2 से हराया। वहीं पुरुषों के 65 किग्रा वर्ग में तुमुर तुल्गा ने इस्लाम गुसेइनॉव को 15–0 से पराजित है करते हुए मुकाबले को एकतरफा कर दिया।

    महिला 76 किग्रा वर्ग में काजल और प्रिया मलिक के बीच मुकाबला 2–2 की बराबरी पर समाप्त हुआ, लेकिन पंजाब की वापसी की उम्मीदों को उस समय करारा झटका लगा जब महिला 53 किग्रा वर्ग में युई सुसाकी को हंसिका लांबा के खिलाफ वॉकओवर मिला। पंजाब रॉयल्स को एक और जीत पुरुषों के 125 किग्रा वर्ग में दिनेश ने दिलाई, जिन्होंने अनिरुद्ध गुलिया को 7–3 से हराया, हालांकि तब तक मुकाबला पूरी तरह हरियाणा के पक्ष में जा चुका था।

    वीआरएमएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट एलएलपी के स्वामित्व वाली हरियाणा थंडर्स की शानदार शुरुआत पर प्रतिक्रिया देते हुए टीम की मालकिन प्रेरणा बांका ने कहा कि, "यह जीत हमारे पहलवानों और सपोर्ट स्टाफ की पिछले कुछ महीनों की कड़ी मेहनत का नतीजा है। यह सिर्फ शुरुआत है, लेकिन आज जिस इरादे और आत्मविश्वास के साथ टीम ने खेला, यही निडरता, अनुशासन और सफलता की भूख हरियाणा थंडर्स की पहचान है। हमें विश्वास है कि हमारी टीम अंत तक जाएगी और लीग में एक अलग पैमाना सेट करेगी।"