हार के साथ खत्म हुआ पीवी सिंधु का सफर, विश्व चैंपियनशिप में ऐतिहासिक पदक जीतने से चूकीं
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया की पीके वर्दानी से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। इस हार के साथ ही सिंधु एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने से भी चूक गईं। गौरतलब है कि पीवी सिंधु ने पिछले दौर में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी वांग झी यी को 21-19 21-15 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद पीवी सिंधु को टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया की पीके वर्दानी से हार का सामना करना पड़ा। दोनों स्टार खिलाड़ियों के बीच 29 अगस्त को मुकाबला हुआ और वर्दानी ने पहला और तीसरा गेम जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अगर, सिंधु यह गेम जीत जातीं तो वह विश्व चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक छठा पदक हासिल कर लेतीं और चीनी दिग्गज झांग निंग को पीछे छोड़ देतीं।
सिंधु, वारदानी से 14-21, 21-13, 16-21 से हारकर पेरिस में हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज सिंधु ने मुकाबले की धीमी शुरुआत की। पहला गेम हार गईं और पहला गेम हारने के बाद वह थोड़ी कमजोर दिखीं। हालांकि, उन्होंने शानदार वापसी करते हुए दूसरा गेम 21-13 से जीत लिया। तीसरे गेम में इंडोनेशियाई खिलाड़ी को रोक नहीं पाईं। लगातार चार अंक जीतकर वारदानी ने विश्व चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
सिंधु का अविश्वसनीय फॉर्म बेकार
गौरतलब है कि पीवी सिंधु ने पिछले दौर में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी वांग झी यी को 21-19, 21-15 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। सिंधु के लिए सबसे बड़ी कमी निश्चित रूप से विश्व चैंपियनशिप में उनका छठा पदक होगा। इस टूर्नामेंट में अब तक पांच पदक जीत चुकीं सिंधु झांग निंग को आसानी से पीछे छोड़कर टूर्नामेंट में इतिहास रच सकती थीं।
वर्ल्ड नंबर-2 खिलाड़ी को दी थी मात
बता दें कि सिंधु ने राउंड ऑफ 64 में नलबांटोवा को हराया था और राउंड ऑफ 32 में करुपाथेवन के खिलाफ जीत हासिल की थी। उसके बाद राउंड ऑफ 16 में वांग झी यी को हराया। दूसरी ओर, पीके वर्दानी ने राउंड ऑफ 64 में एसवाईएच लो को, राउंड ऑफ 32 में वियाना विएरा को तथा राउंड ऑफ 16 में मियाजाकी को हराया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।