Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीवी सिंधू विश्व चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में, पिछड़ने के बाद की दमदार वापसी

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 10:49 PM (IST)

    पीवी सिंधू ने एक बार फिर अंतिम क्षण में मिली बढ़त की बदौलत बुधवार को मलेशिया की लेत्शाना करुपाथेवन को हराकर बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के महिला सिंगल्स प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू ने पहले गेम में 12-18 से पिछड़ने के बावजूद वापसी करते हुए दुनिया की 40वें नंबर की खिलाड़ी लेत्शाना को 42 मिनट में 21-19 21-15 से शिकस्त दी।

    Hero Image
    महिला सिंगल्स प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची। इमेज- पीटीआई

     पेरिस, पीटीआई: भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने एक बार फिर अंतिम क्षण में मिली बढ़त की बदौलत बुधवार को मलेशिया की लेत्शाना करुपाथेवन को हराकर बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के महिला सिंगल्स प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू ने पहले गेम में 12-18 से पिछड़ने के बावजूद वापसी करते हुए दुनिया की 40वें नंबर की खिलाड़ी लेत्शाना को 42 मिनट में 21-19, 21-15 से शिकस्त दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो की भारतीय मिक्स्ड डबल्स जोड़ी ने आयरलैंड के जोशुआ मैगी और मोया रयान की जोड़ी को महज 35 मिनट में 21-11, 21-16 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अब क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए इस 16वीं वरीय भारतीय जोड़ी का सामना हांगकांग के तांग चुन मान और त्से यिंग सुएट की पांचवीं वरीय जोड़ी से होगा।

    सिंधू मंगलवार को पहले दौर के मैच में बुल्गारिया की कालोयाना नलबांटोवा के खिलाफ कुछ मुश्किलों से जूझ रही थीं और लेत्शाना के विरुद्ध भी उन्हें लय हासिल करने में दिक्कत हुई। वह शुरू में मलेशियाई खिलाड़ी को दबाव में नहीं ला सकीं और पिछड़ती रहीं। पर अंत में वापसी करने में सफल रहीं।

    यह भी पढ़ें- World Championships 2025: भारतीय शटलर्स को मिला मुश्किल ड्रॉ, लक्ष्‍य सेन की पहले राउंड में नंबर-1 से होगी भिड़ंत

    यह भी पढ़ें- BWF Championship: पीवी सिंधू को जीतने के लिए बहाना पड़ा पसीना, 69वीं रैंकिंग की खिलाड़ी ने जमकर किया परेशान