Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर प्रगनानंद ने ग्रैंड शतरंज टूर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया, सिंकफील्ड कप में अमेरिका के वेस्ली सो ने जीता खिताब

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 06:44 PM (IST)

    भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद ने सिंकफील्ड कप में उपविजेता रहकर ग्रैंड शतरंज टूर फाइनल के लिये क्वालीफाई कर लिया जबकि अमेरिका के वेस्ली सो ने प्लेआफ मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम किया। वेस्ली ने नौवें व अंतिम दौर में उजबेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव को हराया और प्रगनानंद व फाबियानो कारुआना से ड्रॉ खेला। वेस्ली ने प्लेऑफ में दो में से 1.5 अंक प्राप्त किए।

    Hero Image
    प्रगनानंद ने अमेरिका के लेवोन आरोनियन से ड्रॉ खेला। इमेज- एक्‍स

     सेंट लुइस (अमेरिका), पीटीआई : भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद ने सिंकफील्ड कप में उपविजेता रहकर ग्रैंड शतरंज टूर फाइनल के लिये क्वालीफाई कर लिया, जबकि अमेरिका के वेस्ली सो ने प्लेआफ मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम किया। वेस्ली ने नौवें व अंतिम दौर में उजबेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव को हराया और प्रगनानंद व फाबियानो कारुआना से ड्रॉ खेला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेस्ली ने प्लेऑफ में दो में से 1.5 अंक प्राप्त किए। वहीं प्रगनानंद ने अमेरिका के लेवोन आरोनियन से ड्रॉ खेला और कारुआना को हराया, जबकि कारुआना ने टाइब्रेकर में एकमात्र ड्रा वेस्ली से खेला। फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव ग्रैंड शतरंज टूर में सर्वाधिक अंक पाकर शीर्ष पर हैं। इनके अलावा आरोनियन और कारुआना भी इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।

    क्लासिकल वर्ग में वेस्ली सो, कारुआना और प्रगनानंद के 5.5 अंक रहे। आरोनियन पांच अंक लेकर चौथे स्थान पर रहे। लाग्रेव, अमेरिका के सैमुअल सेवियान और पोलैंड के डुडा जान क्रिस्टोफ पांचवें स्थान पर रहे। उनके बाद विश्व चैंपियन डी गुकेश रहे।

    फ्रांस के अलीरजा फिरोजा के 3.5 अंक रहे जबकि अब्दुसत्तोरोव के 2.5 अंक रहे। प्रगनानंद ने पहले टाइब्रेक मुकाबले में कारुआना को हराकर जीत की उम्मीदें बढ़ा दी थीं लेकिन वह दूसरे दौर में वेस्ली से हार गए जिन्होंने आखिरी दौर में कारुआना को ड्रॉ पर रोककर खिताब जीता।

    यह भी पढ़ें- 23 साल बाद भारत में लौट रहा है ये टूर्नामेंट, गोवा करेगा मेजबानी, विश्व के दिग्गज खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, जानिए कितनी है प्राइज मनी

    यह भी पढ़ें- Sinquefield Cup 2025: आर प्रगनानंद को संयुक्त बढ़त, डी गुकेश को अमेरिकी शतरंज खिलाड़ी के हाथों मिली हार