R Praggnanandhaa ने वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को केवल 39 चालों में हराया, अर्जुन भी आगे बढ़े
युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रगनानंद ने लास वेगास में चल रहे फ्रीस्टाइल चेस ग्रैंड स्लैम में वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को हरा दिया। भारतीय ग्रैंडमास्टर ने नॉर्वे के शतरंज खिलाड़ी को केवल 39 चालों में हरा दिया। कार्लस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। 19 साल के प्रगनानंद सफेद मोहरों के ग्रुप में चार रैपिड राउंड के बाद 3.5 अंक के साथ शीर्ष पर हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रगनानंद ने लास वेगास में चल रहे फ्री स्टाइल चेस ग्रैंड स्लैम में धमाकेदार प्रदर्शन किया। प्रगनानंद ने बुधवार को राउंड 4 में वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को मात दी।
कई लोग इसे प्रगनानंद के करियर के सबसे शानदार प्रदर्शन में से एक करार दे रहे हैं। 19 साल के प्रगनानंद ने केवल 39 चालों में नॉर्वे के कार्लसन को हरा दिया। प्रगनानंद ने वैश्विक शतरंज मंच पर अपना कद बढ़ाया और कार्लसन को तंग करने का काम भी जारी रखा।
प्रगनानंद ने सफेद मोहरों से बाजी खेली और शुरुआत से लेकर अंत तक अपने खेल पर नियंत्रण रखा। उनकी एक्यूरेसी 93.9 प्रतिशत की रही जो कि कार्लसन की तुलना में काफी ज्यादा है। कार्लसन की एक्यूरेसी 84.9 प्रतिशत पाई गई।
यह भी पढ़ें- 'अब शतरंज खेलने में मजा नहीं,' गुकेश से हार के बाद कार्लसन बड़ा बयान, भारतीय ग्रैंडमास्टर ने लगातार दो बार हराया
प्रगनानंद की बड़ी उपलब्धि
यह मुकाबला 10 मिनट और 10 सेकंड बढ़ावे के प्रारूप से खेला गया, जहां देखने को मिला कि प्रगनानंद ने कार्लसन को शानदार अंदाज में पटखनी दे डाली। इस जीत के साथ ही प्रगनानंद सफेद मोहरों के ग्रुप में 3.5 अंक के साथ शीर्ष पर हैं। प्रगनानंद ने अपने खाते में एक और उपलब्धि जोड़ी। उन्होंने कार्लसन को तीनों प्रमुख समय प्रारूप में- क्लासिकल, रैपिड और ब्लिट्ज में मात दी।
PRAGG BEATS WORLD NO.1 MAGNUS CARLSEN!
- Praggnanandhaa made into the winners bracket at Freestyle Chess Las Vegas! 💪🔥pic.twitter.com/vspJULuF17
— The Khel India (@TheKhelIndia) July 17, 2025
प्रगनानंद ने क्या कहा
मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में आर प्रगनानंद ने कहा, 'मुझे अब क्लासिकल से ज्यादा फ्री स्टाइल पसंद है।' ग्रैंड स्लैम का लास वेगास चरण विशेषकर प्रतीकात्मक है। इस टूर्नामेंट के सह-संस्थापक कार्लसन खुद हैं, जिसका निर्माण अनोखी फ्रीस्टाइल (चेस960) प्रारूप के ईर्द-गिर्द किया गया। इसने प्रगनानंद की जीत को और प्रभावशाली बना दिया, जिन्होंने टूर्नामेंट बनाने वाले को ही उसकी जगह पर हरा दिया।
कार्लसन का सफर समाप्त
कार्लसन ने लास वेगास में अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की थी। उन्होंने विन्सेंट कीमर और लेवन आरोनियन को मात दी थी। मगर फिर उनका प्रदर्शन गिरता चला गया। राउंड 3 में जावोखीर सिंडारोव ने बाजी ड्रॉ खेली तो चौथे राउंड में प्रगनानंद से शिकस्त मिली। राउंड-5 में फिर कार्लसन को शिकस्त मिली। इस बार उन्हें अमेरिका के ग्रैंड मास्टर जीएम वेस्ली ने हराया। फिर अब्दुसात्रोव ने राउंड-6 में ड्रॉ बाजी खेली।
कार्लसन ने ग्रुप चरण के अपने आखिरी मैच में कजाख्स्तान के बिबीसारा असाउबायेवा को हराया, लेकिन वो सफेद मोहरों के ग्रुप में नॉकआउट में जगह नहीं बना सके। कार्लसन प्लेऑफ के दोनों मैचों में हार गए और पांचवें स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
भारत का मिश्रित प्रदर्शन
प्रगनानंद ने सफेद मोहरों के ग्रुप में 4.5 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्होंने टाईब्रेक से पहले सिंडारोव और अब्दुसत्रोव से ड्रॉ बाजी खेली। बाकी मैचों में अच्छे प्रदर्शन के कारण प्रगनानंद चैंपियनशिप श्रेणी की तरफ बढ़े। इस बीच भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरीगासी ब्लैक ग्रुप से आगे बढ़े। वो हिकारू नाकामुरा और हैंस नीमन के बाद तीसरे स्थान पर काबिज हैं। विदीज गुजराती बाहर हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।