फ्रेंच ओपन में नडाल को किया जाएगा सम्मानित, 25 मई से खेला जाएगा साल का दूसरा ग्रैंडस्लैम
French Open 22 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन रफेल नडाल को फ्रेंच ओपन के पहले दिन 25 मई को कोर्ट फिलिप चैट्रियर में सम्मानित किया जाएगा। फ्रेंच ओपन में रिकार्ड 14 बार के विजेता नडाल ने पिछले साल नवंबर में टेनिस से संन्यास ले लिया था। क्ले कोर्ट ग्रैंडस्लैम के गलियारे में पहले से ही नडाल की एक प्रतिमा बनी हुई है।

पेरिस, एपी : 22 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन रफेल नडाल को फ्रेंच ओपन के पहले दिन 25 मई को कोर्ट फिलिप चैट्रियर में सम्मानित किया जाएगा। फ्रेंच ओपन में रिकार्ड 14 बार के विजेता नडाल ने पिछले साल नवंबर में टेनिस से संन्यास ले लिया था। क्ले कोर्ट ग्रैंडस्लैम के गलियारे में पहले से ही नडाल की एक प्रतिमा बनी हुई है।
फ्रेंच ओपन की निदेशक एमिली मौरेस्मो ने गुरुवार को कहा, राफा (नडाल) ने कई मायनों में फ्रेंच ओपन के इतिहास पर अपनी छाप छोड़ी है इसलिए उनके सम्मान में एक समारोह आयोजित किया जाएगा। हम पिछले वर्ष भी उन्हें सम्मानित करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था।
ये भी पढ़ें: ISSF World Cup: दो ओलंपिक मेडल जीतने वाली Manu Bhaker वर्ल्ड कप में हुईं उलटफेर का शिकार, सुरुचि सिंह ने जीता गोल्ड
वह आश्वस्त नहीं थे कि 2024 उनका अंतिम फ्रेंच ओपन होगा, लेकिन अब वह संन्यास ले चुके हैं और वह अब सम्मान पाकर खुश हैं। एमिली ने कहा, नडाल टूर्नामेंट संग्रहालय में एक प्रदर्शनी में भी शामिल होंगे और आधिकारिक फ्रेंच ओपन ट्रेलर में अपनी आवाज देंगे। नडाल फ्रेंच ओपन में अंतिम बार 2024 में खेले थे लेकिन इसमें पहले दौर में ही एलेक्जेंडर ज्वेरेव से हार गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।