Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Singapore Open: सात्विक और चिराग की दमदार वापसी, लक्ष्य सेन हुए रिटायर आउट; विमेंस सिंगल्स में हारीं आकर्षि

    Updated: Wed, 28 May 2025 03:50 PM (IST)

    भारत की टॉप मेंस युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने बुधवार को सिंगापुर ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत के साथ दमदार वापसी की। वहीं लक्ष्य सेन को निराशा हाथ लगी। लक्ष्य को अपने शुरुआती दौर के मुकाबले को बीच में ही छोड़ना पड़ा। वह रिटायर्ड आउट हुए।

    Hero Image
    सिंगापुर ओपन 2025 में चिराग और सात्विक की जोड़ी। फोटो- PTI

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सिंगापुर ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत का मिला जुला प्रदर्शन रहा। बुधवार को मेंस युगल में सात्विक और चिराग की जोड़ी ने चोट के बाद दमदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की। वहीं, लक्ष्य सेन चोट की वजह से रिटायर आउट हुए। विमेंस सिंगल्स में आकर्षि कश्यप को हार का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब हो कि चिराग और सात्विक की जोड़ी मार्च में ऑल इंग्लैंड ओपन में हिस्सा नहीं ले पाई थी। उस दौरान चिराग चोटिल हो गए थे। इसके बाद यह जोड़ी कोर्ट पर लौटी है। राउंड ऑफ 32 में भारतीय जोड़ी में मलेशिया के चूंग होन जियान और मुहम्मद हाइकाल को मात्र 40 मिनट के अंदर 21-16, 21-13 से हराया।

    मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ दूसरी जीत

    बता दें कि यह सात्विक और चिराग की 41वीं रैंकिंग वाली मलेशियाई जोड़ी पर दूसरी जीत थी। भारतीय जोड़ी मौजूदा समय में वर्ल्ड में 27वें स्थान पर है। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में यह जोड़ी सुदीरमन कप में हिस्सा नहीं ले पाई थी। उस दौरान सात्विक का स्वास्थ्य ठीक नहीं थी। इससे पहले यह जोड़ी इस सीजन में मलेशिया ओपन और इंडिया ओपन दोनों के सेमीफाइनल में पहुंचे थे।

    लक्ष्य सेन हुए रिटायर्ड आउट

    वहीं, दूसरी तरफ भारत के नंबर शटलर लक्ष्य सेन को चीनी ताइपे के लिन चुन-यी के खिलाफ अपने पहले दौर के मैच में चोट के चलते रिटायर्ड आउट होना पड़ा। लक्ष्य सेन ने मजबूत शुरुआत की और पहला गेम 21-15 से जीत लिया। हालांकि, इसके बाद उनके प्रतिद्वंद्वी लिन ने वापसी करते हुए दूसरा गेम 21-17 से जीत लिया।

    निर्णायक गेम में मैच बराबरी पर था इस दौरान लक्ष्य सेन चोट के कारण रिटायर आउट गए। भारतीय स्टार शटलर सेन को क्या चोट लगी है अभी इसकी कोई जानकारी नहीं हो पाई है। महिला एकल में आकर्षि कश्यप ने कड़ी टक्कर दी। हालांकि, चीन की हान यू से हार का सामना करना पड़ा।

    यह भी पढे़ं- French Open 2025: सिनर की लगातार 15वीं ग्रैंडस्लैम जीत, ज्वेरेव भी आगे बढ़े