Singapore Open: सात्विक और चिराग की दमदार वापसी, लक्ष्य सेन हुए रिटायर आउट; विमेंस सिंगल्स में हारीं आकर्षि
भारत की टॉप मेंस युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने बुधवार को सिंगापुर ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत के साथ दमदार वापसी की। वहीं लक्ष्य सेन को निराशा हाथ लगी। लक्ष्य को अपने शुरुआती दौर के मुकाबले को बीच में ही छोड़ना पड़ा। वह रिटायर्ड आउट हुए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सिंगापुर ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत का मिला जुला प्रदर्शन रहा। बुधवार को मेंस युगल में सात्विक और चिराग की जोड़ी ने चोट के बाद दमदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की। वहीं, लक्ष्य सेन चोट की वजह से रिटायर आउट हुए। विमेंस सिंगल्स में आकर्षि कश्यप को हार का सामना करना पड़ा।
गौरतलब हो कि चिराग और सात्विक की जोड़ी मार्च में ऑल इंग्लैंड ओपन में हिस्सा नहीं ले पाई थी। उस दौरान चिराग चोटिल हो गए थे। इसके बाद यह जोड़ी कोर्ट पर लौटी है। राउंड ऑफ 32 में भारतीय जोड़ी में मलेशिया के चूंग होन जियान और मुहम्मद हाइकाल को मात्र 40 मिनट के अंदर 21-16, 21-13 से हराया।
मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ दूसरी जीत
बता दें कि यह सात्विक और चिराग की 41वीं रैंकिंग वाली मलेशियाई जोड़ी पर दूसरी जीत थी। भारतीय जोड़ी मौजूदा समय में वर्ल्ड में 27वें स्थान पर है। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में यह जोड़ी सुदीरमन कप में हिस्सा नहीं ले पाई थी। उस दौरान सात्विक का स्वास्थ्य ठीक नहीं थी। इससे पहले यह जोड़ी इस सीजन में मलेशिया ओपन और इंडिया ओपन दोनों के सेमीफाइनल में पहुंचे थे।
लक्ष्य सेन हुए रिटायर्ड आउट
वहीं, दूसरी तरफ भारत के नंबर शटलर लक्ष्य सेन को चीनी ताइपे के लिन चुन-यी के खिलाफ अपने पहले दौर के मैच में चोट के चलते रिटायर्ड आउट होना पड़ा। लक्ष्य सेन ने मजबूत शुरुआत की और पहला गेम 21-15 से जीत लिया। हालांकि, इसके बाद उनके प्रतिद्वंद्वी लिन ने वापसी करते हुए दूसरा गेम 21-17 से जीत लिया।
निर्णायक गेम में मैच बराबरी पर था इस दौरान लक्ष्य सेन चोट के कारण रिटायर आउट गए। भारतीय स्टार शटलर सेन को क्या चोट लगी है अभी इसकी कोई जानकारी नहीं हो पाई है। महिला एकल में आकर्षि कश्यप ने कड़ी टक्कर दी। हालांकि, चीन की हान यू से हार का सामना करना पड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।