सुरुचि ने विश्व कप में लगाई स्वर्णिम हैट्रिक, महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में लगाया सोने पर निशाना
निशानेबाज सुरुचि सिंह ने शुक्रवार को आइएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। सुरुचि का विश्व कप में यह लगातार तीसरा गोल्ड है इससे पहले उन्होंने अप्रैल में ब्यूनस आयर्स और लीमा में खेले गए विश्व कप में भी सोना जीता था। सुरुचि ने फाइनल में 241.9 का स्कोर बनाते हुए व्यक्तिगत स्वर्ण पदकों की हैट्रिक पूरी की।

म्यूनिख, प्रेट्र : भारत की नई स्टार निशानेबाज सुरुचि सिंह ने शुक्रवार को आइएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। सुरुचि का विश्व कप में यह लगातार तीसरा स्वर्ण पदक है, इससे पहले उन्होंने अप्रैल में ब्यूनस आयर्स और लीमा में खेले गए विश्व कप में भी सोना जीता था। 19 वर्षीय सुरुचि ने फाइनल में कुल 241.9 का स्कोर बनाते हुए व्यक्तिगत स्वर्ण पदकों की हैट्रिक पूरी और कुल अपना चौथा पदक जीता।
इस प्रतियोगिता में यह भारत का पहला स्वर्ण पदक है। उनसे पहले सिफत कौर सामरा ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन और इलावेनिल वलारिवान ने 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीते थे। चीन की कांस्य पदक विजेता कियानक्सुन याओ (221.7) को पछाड़ने के तुरंत बाद सुरुचि ने 10.5 अंक के साथ बढ़त हासिल कर ली, जबकि फ्रांस की रजत विजेता कैमिली जेड्रेजेवस्की (241.7) सिर्फ 9.5 अंक का ही निशाना साध पाईं।
अंतिम प्रयास में 9.5 का स्कोर भारतीय खिलाड़ी के लिए शीर्ष पुरस्कार हासिल करने के लिए पर्याप्त था, क्योंकि जेड्रेजेवस्की ने 9.8 का ही स्कोर किया था। सुरुचि इससे पहले क्वालीफिकेशन में 588 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि दो बार की ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर 574 अंक के साथ 25वें स्थान पर रहीं। फाइनल मुकाबले के दौरान कमेंट्री कर रहीं मनु ने अपनी हमवतन के स्वर्ण पदक जीतने पर खुशी जाहिर की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।