PKL-12: अर्जुन और पवन सेहरावत का जलवा, तमिल थलाइवाज ने सीजन ओपनर में तेलुगू टाइटंस को 3 अंक से हराया
पीकेएल के 12वें सीजन के ओपनिंग मैच में तमिल थलाइवाज के साथ अपने अभियान का आगाज किया। थलाइवाज ने तेलुगू टाइटंस को मात्र 3 अंक के अंतर से हार थमाई। तमिल थलाइवाज के लिए अर्जुन देसवाल और कप्तान पवन सेहरावत ने कमाल खेल दिखाया। देसवाल ने 12 तो सेहरावत ने 9 अंक हासिल करने के साथ ही साथ सुपर रेड भी की।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अपने दो स्टार रेडरों-अर्जुन देसवाल (12) और कप्तान पवन सेहरावत (9 अंक, सुपर रेड) के शानदार खेल की बदौलत तमिल थलाइवाज ने शुक्रवार को विश्वनाध स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के पहले मुकाबले में मेजबान तेलुगू टाइटंस क 38-35 से हरा दिया।
रोमांच से भरे मुकाबले में कई बार पासा पलटा लेकिन मैच का परिणाम पवन के सुपर रेड से हुआ। टाइटंस के लिए भरत हुड्डा ने 11 अंक जुटाकर टाइटंस को मैच में लगातार बनाए रखा जबकि कप्तान विजय मलिक ने 6 अंक के साथ उनका अच्छा साथ दिया।
दोनों टीमों ने दिखाया दमदार खेल
इस बीच थलाइवाज के डिफेंस ने विजय का शिकार कर स्कोर 11-8 कर दिया। लेकिन टाइटंस के डिफेंस ने देसवाल को पहली बार लपक मनोबल बनाए रखा। 20वें मिनट में भरत डू ओर डाई रेड पर आए औऱ दो अंक लेकर लौटे। स्कोर 11-11 हो चुका था।
थलाइवाज ने हालांकि जल्द ही फिर से 2 अंक की लीड बना ली। देसवाल रिवाइव हो चुके थे लेकिन पवन नहीं चल रहे थे। हाफ टाइम से ठीक पहले विजय ने पवन को डिफेंस के दौरान आउट किया। पहले हाफ की समाप्ति तक थलाइवाज 14-13 से आगे थे।
एक समय गेम हो गया था बराबर
ब्रेक के बाद शुभम शिंदे ने मोइन शफागी को आउट कर स्कोर 14-14 कर दिया। थलाइवाज सुपर टैकल सिचुएशन मे थे और भरत ने हिमांशु और सुरेश को आउट कर न सिर्फ टाइटंस को 16-14 से आगे किया बल्कि थलावाज को आलआउट कर टाइटंस ने 19-14 की लीड ले ली।
भरत ने अगले रेड पर देसवाल को एंकल होल्ड कर टाइटंस को और मजबूत किया। हालांकि हिमांशु ने विजय को एंकल होल्ड कर उन्हें रिवाइव करा लिया। इस बीच टाइटंस ने पवन को चौथी बार आउट कर स्कोर 22-16 कर दिया।
आखिरी मिनट में जीता तमिल
मैच में जब सात मिनट बचे थे और फासला 4 का था, जिसे देसवाल और पवन ने दो का कर दिया। फिर थलाइवाज ने न सिर्फ बराबरी की बल्कि टाइंटस को आलआउट कर 31-29 की लीड ले ली। आलइन पर पवन ने शानदार एस्केप से लीड 3 की कर दी। फिर नितेश ने भरत को लपक स्कोर 33-29 कर दिया। अगली रेड पर पवन बिना टच के लाबी में चले गए।
फासला 3 का रह गया था। अंतिम मिनट में आशीष ने टाइंटस के लिए एक अंक लिया। स्कोर 32-34 था। देसवाल अगली रेड पर आउट हुए लेकिन बोनस ले लिया। फिर भरत ने एक अंक लेकर स्कोर 34-35 कर दिया। इसके बाद पवन ने हालांकि सीजन-12 के पहले सुपर रेड के साथ थलाइवाज की जीत पक्की कर दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।